UP Nikay mayor List: यूपी के 17 नगर निगम में चला बीजेपी का जादू, जानिए मेयर प्रत्याशी कहां कितने वोट से जीते
UP Nikay Chunav BJP mayor List: यूपी के निकाय चुनाव में बाबा का बुलडोजर कुछ इस कदर चला कि साइकिल और हाथी को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. यहां सभी नगर निगम में बीजेपी पर लोगों ने भरोसा जताया. आइए जानते आपके नगर निगम में कौन होगा अगला महापौर.
UP Nikay Chunav Results Update: उत्तर प्रदेश नगर निगम, नगर पंचायत और नगरपालिका चुनावों की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. सभी 17 निगम में बीजेपी ने जीत हासिल कर विपक्षी दलों को चारों खाने चित कर दिया है. इसी तरह नगर पंचायत और नगर पालिका चुनावों में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले है. सपा, कांग्रेस किसी भी नगर निगम में अपना दमखम नहीं दिखा पाई. इस चुनाव आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में अपना खाता खोल लिया है.
कानपुर का परिणाम---
महापौर प्रत्याशियों को मिले
बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला 177846 मतों से जीतीं
प्रत्याशी- दल- मिले मत
भाजपा- प्रमिला पांडेय- 428525
सपा- वंदना बाजपेई- 257354
कांग्रेस- आशनी विकास अवस्थी- 87905
बसपा- अर्चना निषाद- 50603
आगरा चुनाव में भी बीजेपी का परचम
आगरा नगर निगम चुनाव में महापौर पद पर 108468 वोट से हेमलता दिवाकर ने भारतीय जनता पार्टी से जीत दर्ज की. भाजपा ने 267925 वोट हासिल किए. समाजवादी पार्टी को 47703 वोट, बीएसपी को 159457 वोट, कांग्रेस को 18246 वोट और आप को 7504 वोट मिले.
लखनऊ में सुषमा खर्कवाल रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा मतों से मेयर बनीं.
सुषमा ने 2012 में बीजेपी से जीते दिनेश शर्मा का 1.70 लाख वोटों से जीत का रिकॉर्ड तोड़ा. सुषमा ने 204141 मतों से चुनाव जीता. दूसरे नंबर पर रहीं सपा की वंदना मिश्रा को 298519 वोट मिले. सुषमा खर्कवाल को 502660 वोट मिले.इससे पहले 2012 में डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कांग्रेस के डॉक्टर नीरज बोरा को 171824 वोटों से दी थी मात
प्रयागराज में बीजेपी की बंपर विजय
प्रयागराज नगर निगम में महापौर पद पर बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी की निर्णायक बढ़त.सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव वोट 37092 पाकर दूसरे स्थान पर. बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी 42,902 वोट से आगे.
मथुरा वृंदावन नगर निगम में बीजेपी की बढ़त
18 राउंड में भाजपा मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल 13 हजार 448 वोटों से आगे हैं. 18 राउंड में बीजेपी के विनोद अग्रवाल को 1,37,618 वोट मिले.कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू को 34,170 वोट मिले. बसपा प्रत्याशी राजा मोहतशिम अहमद को वोट 32,562 मिले.निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार रावत को 28,524 वोट मिले.
बरेली सीट से बीजेपी मेयर प्रत्याशी आगे
बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को मिले वोट- 160296
सपा मेयर प्रत्याशी IS तोमर को मिले वोट- 104521
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी को मिले वोट- 25425
बीएसपी मेयर प्रत्याशी यूसुफ को मिले वोट- 15995
किस पार्टी का प्रत्यासी सबसे आगे- बीजेपी 55775
राउंड की काउंटिंग हो गई- 21 राउंड
गोरखपुर में बीजेपी की विजय पर मुहर
गोरखपुर निकाय चुनाव में 24वीं राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद भाजपा मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 183923 मत मिले. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर 128337 मत मिले. बीजेपी मेयर प्रत्याशी 55586 वोट से आगे.
झांसी नगर निगम
मेयर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य 83,548 वोट से जीते हैं।
भाजपा 123451
कांग्रेस 39903
बसपा 21570
सपा 21029
आप 5621
नगर निगम चुनाव नतीजे
नगर निगम विजयी प्रत्याशी
झांसी बिहारीलाल आर्य
बरेली उमेश गौतम
शाहजहांपुर अर्चना वर्मा
फिरोजाबाद कामिनी राठौर
मेरठ हरिकांत अहलूवालिया
गाजियाबाद सुनीता दयाल
गोरखपुर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
प्रयागराज गणेश केसरवानी
वाराणसी अशोक तिवारी
मुरादाबाद विनोद अग्रवाल
आगरा हेमलता दिवाकार
लखनऊ सुषमा खरवाल
सहारनपुर डॉ. अजय कुमार
मथुरा विनोद अग्रवाल
अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी
कानपुर प्रमिला पांडे
अलीगढ़ प्रशांत सिंघल
(सभी भाजपा प्रत्याशी)
फिरोजाबाद नगर निगम
वार्ड 52 से सपा इमरान मंसूरी चुनाव जीते.
वार्ड 93 से बीजेपी की अनु गुप्ता विजयी घोषित.
वार्ड 32 से बीजेपी की नीतू शर्मा विजेता घोषित.
वार्ड 62 से बसपा के मुहम्मद रिजवान चुनाव जीते.
वार्ड 57 से सपा के शारिक सलीम चुनाव जीते.
वार्ड 27 से बीजेपी के हरिओम गुप्ता चुनाव जीते.
वार्ड नंबर 33 से बीजेपी प्रत्याशी श्याम सिंह चुनाव जीते.
अयोध्या नगर निगम
झूलेलाल वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी अभिनव पांडे लॉटरी के जरिए विजयी घोषित.
अशफाक उल्ला खां वार्ड से सपा के अखिलेश पांडे चुनाव जीते.
अवधपुरी वार्ड से निर्दलीय सौरभ सिंह सूर्यवंशी चुनाव जीते.
वशिष्ट कुंड वार्ड से निर्दल निकेत यादव पार्षद पद पर जीते.
विक्रमादित्य वार्ड से भाजपा की श्रीमती धर्मेंद्र मिश्रा पार्षद पद पर जीती.
वार्ड 41 से बीजेपी प्रत्याशी विजय विश्वास रावत चुनाव जीते
मेरठ नगर निगम
वार्ड 47 : शाहपीर गेट से बीजेपी प्रत्याशी कुलदीप बाल्मिकी जीते.
वार्ड 23 : निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण कुमार वैद्य चुनाव जीते.
वार्ड 21 : बीजेपी की प्रत्याशी बबीता खन्ना चुनाव जीतीं.
वार्ड 35 : बीजेपी की पूनम गुप्ता दूसरी बार चुनाव जीतीं.
गाजियाबाद नगर निगम
बीजेपी अभी तक 100 वार्डो में से 21 वार्डो में जीत दर्ज की.
वार्ड 41 से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र जीते.
मथुरा वृंदावन नगर निगम
वार्ड नंबर 64 : बीजेपी के बालकिशन चतुर्वेदी चुनाव जीते.
वार्ड नंबर 8 : निर्दलीय प्रत्याशी सोनिया देवी चुनाव जीतीं.
वार्ड नंबर 41 : निर्दलीय डोली पोनिया चुनाव जीतीं.
वाराणसी नगर निगम
वार्ड पांडेयपुर वार्ड : बीजेपी प्रत्याशी अशोक मौर्य चुनाव जीते.
वार्ड जलालीपुरा : कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित.
बलरामपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 17 : खलिकुर रहमान चुनाव जीते.
बलरामपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 19 : बीजेपी के आनंद किशोर चुनाव जीते.
बलरामपुर उतरौला नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 11 : बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार श्रीवास्तव चुनाव जीते.
बलरामपुर उतरौला नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 12 : निर्दल प्रत्याशी अभिषेक गुप्ता चुनाव जीते.
आगरा नगर निगम वार्ड 47 से बीजेपी प्रत्याशी निरंजन सिंह चुनाव जीते.
कानपुर नगर निगम पार्षद की 26 सीटों के परिणाम घोषित, 15 पर बीजेपी, 3 पर सपा, 7 पर निर्दलियों और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते.
फिरोजाबाद नगर पंचायत फरिहा : बीजेपी प्रत्याशी की जीत.
अम्बेडकरनगर जलालपुर नगरपालिका वार्ड नंबर नौ : बीजेपी की जीत.
अलीगढ़ वार्ड नंबर 14 : बीजेपी के दिनेश कुमार जादौन चुनाव जीते.
मैनपुरी की नगर पंचायत किशनी : सपा के डैनी यादव चुनाव जीते.
बाराबंकी नगर पंचायत बंकी बंकी वार्ड नंबर 13 : निर्दलीय प्रत्याशी प्रिया गुप्ता विजयी घोषित.
गोरखपुर नगर पंचायत बांसगांव : निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सिंह विजयी घोषित.
गोंडा करनैलगंज नगर पालिका परिषद
वार्ड नंबर 1 हनुमानगंज बरदही बाजार : निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी विजयी घोषित।वार्ड नंबर 2 रवि दासनगर से निर्दलीय रवि कुमार विजयी घोषित.
वार्ड नंबर 3 सकरौरा पश्चिमी आंशिक : सभासद प्रत्याशी अनसरिया खातून निर्दलीय विजयी घोषित.
वार्ड नंबर 4 कुम्हार गढ़ी : बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार विजयी घोषित.
वार्ड नंबर 5 अंबेडकर नगर : निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी कश्यप विजयी घोषित.
WATCH:'डबल इंजन सरकार के काम का नतीजा सामने आया", निकाय चुनाव में BJP की विराट जीत पर बोले सीएम योगी