UP Nikay Chunav Nagar Palika reservation list : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) सरकार ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया. ऐसे में नगर पालिका पद के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्‍यपाल ने पारित किया अध्‍यादेश 
यूपी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण संबंधी संशोधन का अध्यादेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा पारित होने के बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण की अनंतिम सूची जारी की. साथ ही एक हफ्ते में आपत्ति देने का प्रस्ताव भी दिया. 


यहां देखें नई सूची 
नई सूची के मुताबिक, आगरा की अछनेरा नगर पालिका परिषद को अनुसूचित जाति महिला, एत्‍मादपुर नगर पालिका को पिछड़ा वर्ग, टूंडला नगर पालिका को अनारक्षित, मैनपुर नगर पालिका परिषद को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं, शमसाबाद नगर पालिका अध्‍यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग, सिरसागंज नगर पालिका अध्‍यक्ष पद अनारक्षित किया गया है. 


आगरा की शिकोहाबाद नगर पालिका महिला के लिए आरक्षित किया गया है. फतेहपुर सीकरी नगर पालिका को पिछड़ा वर्ग महिला, कोसीकला मथुरा नगर पालिका अध्‍यक्ष पद को अनारक्षित रखा गया है. वहीं, आगरा के बाह नगर पालिका को भी अनारक्षित रखा गया है. 


एटा के मारहरा सीट को अनुसूचित जाति महिला, नगर पालिका परिषद हाथरस को अनुसूचित जाति, सिकंदराराऊ हाथरस सीट को अनारक्षित, नगर पालिका परिषद खैर अलीगढ़ को अनारक्षित, सोरों अलीगढ़ सीट को अनारक्षित, जलेसर एटा को पिछड़ा वर्ग महिला, अलीगंज एटा को अनारक्षित नगर पालिका परिषद कासगंज को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. 


अधिसूचना नगर पालिका परिषद दिनांक 30.03.2023