दो नदियों के बीच बसा ये खूबसूरत टापू, देहरादून के करीब और स्वर्ग सा सुंदर
इन दिनों विंटर वेकेशन चल रहा है. ऐसे में फैमिली ट्रिप की सोच रहे हैं तो उत्तराखंड आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है. वैसे तो उत्तराखंड में घूमने के लिए कई जगहें हैं, लेकिन घनसाली हिल स्टेशन की बात ही अलग है.
पर्यटकों की पहली पसंद
उत्तराखंड का घनसाली हिल भारत ही नहीं विदेश से आए पर्यटकों को भी यह खूब पसंद आती है. घनसाली हिल उत्तराखंड के न्यू टिहरी शहर से करीब 59 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
भिलांगना नदी
भिलांगना नदी भागीरथी नदी की एक मुख्य उपनदी है. यह नदी जंगल से होते हुए घनसाली हिल जाती है. ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से उतरता नदी का पानी बिल्कुल सफेद दिखाई देता है.
गारकोट गांव
घनसाली हिल से करीब तीन किमी. दूर गारकोट गांव बसा हुआ है. यह गांव देवदार के पेड़ और ऊंचे खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है. गारकोट गांव ठंडी हवा और हरियाली के बीच बसा है.
पिकनिक मना सकते हैं
यहां देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए आते हैं और इसकी खूबसूरती का आनंद लेते हैं. एक बार कोई आ गया तो बार-बार आने का मन करेगा. परिवार के साथ यादगार ट्रिप बना सकते हैं.
हनुमान मंदिर
घनसाली हिल में हनुमान जी का मंदिर भी है. आप ट्रैकिंग करते हुए घनसाली की हरियाली के साथ ऊंचे पहाड़ों का आनंद लेते हुए यहां पहुंच सकते हैं. हनुमान मंदिर में दर्शन करने वालों की भी भीड़ लगती है.
पहाड़ों से घिरा ग्वील
घनसाली से कुछ ही दूरी पर मौजूद ग्वील एक छोटा का कस्बा है, जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां ऐसे कई स्थल है जहां आप एक से एक बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं. यहां तिब्बती लोग भी देखने को मिल जाएंगे.
नोएडा-गाजियाबाद से कितनी दूरी
अगर को नोएडा-गाजियाबाद से घनसाली जाना चाह रहा है तो यहां से करीब 290 किलोमीटर की दूरी है. घनसाली टिहरी से लगभग 59 किलोमीटर और गौरीकुंड से लगभग लगभग 129 किमी की दूरी पर है.
देहरादून से दूरी
देहरादून से इसकी दूरी लगभग 165 किमी और ऋषिकेश से लगभग 130 किमी की दूरी पर है. इसका मतलब देहरादून और ऋषिकेश दोनों जगहों से घनसाली आसानी से पहुंचा जा सकता है.
हवाई सफर
घनसाली, जौलीग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) से लगभग 141 किमी की दूरी पर है. जौलीग्रांट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है. एयरपोर्ट से बस और टैक्सी दोनों की सुविधा मिलती है.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.