लापरवाही! पिछले साल कोरोना से गई थी ACMO की जान, स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी लगाकर जारी कर दिया नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand886611

लापरवाही! पिछले साल कोरोना से गई थी ACMO की जान, स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी लगाकर जारी कर दिया नंबर

एडिशनल सीएमओ डॉ. जेपी सिंह की पिछले साल सितंबर में कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. 

विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट

भदोही: यूपी के भदोही जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना से जान गंवा चुके एडिशनल सीएमओ डॉ. जेपी सिंह की स्वास्थ्य विभाग ने कोविड मरीजों के परामर्श के लिए ड्यूटी लगा दी. विभाग द्वारा नाम और नंबर जारी होते ही फोन आने शुरू हो गए. जिससे फोन रिसीव करते-करते घर वाले परेशान हो गए हैं. 

बीएचयू में लगाई ड्यूटी 
दरअसल, भदोही में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय ने रविवार देर शाम छह डॉक्टर्स और कर्मचारियों का नाम और नंबर जारी किया था. जिसमें यह बताया कि जिले में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को मेडिकल हेल्प चाहिए तो वो दिए गए नंबर पर डॉक्टर को फोन कर सलाह ले सकते हैं. जारी किए गए ड्यूटी चार्ट में बीएचयू में एडिशन सीएमओ डॉ. जेपी सिंह की ड्यूटी लगाई गई. 

सीएमओ ने बताया लिपिकीय त्रुटि
विभाग द्वारा जारी की गई यह सूचना सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई. वहीं, इस लापरवाही को लेकर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह का कहना है कि विभाग में जेपी सिंह नाम के दो डॉक्टर हैं. ऐसा लिपिकीय त्रुटि के कारण हुआ है. उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जेपी सिंह द्वितीय का मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है, जिसपर लोग परामर्श ले सकते हैं. 

पिछले साल गई थी जान 
गौरतलब है कि भदोही में तैनात रहे एडिशनल सीएमओ डॉ. जेपी सिंह को पिछले साल सितंबर में कोरोना हो गया था. जिसके बाद उन्हें केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news