RAPID RAIL: एनसीआरटीसी ने दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के दो रूट सुझाए हैं. न्यू अशोक नगर से नोएडा एयरपोर्ट और गाजिबयाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चल सकती है.
Trending Photos
RAPID RAIL: दिल्ली- NCR के यात्रियों के लिए एक और खुश खबरी है, न्यू अशोक नगर से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलेगी. इसके लिए इसमें दो रूट बताए गए हैं. न्यू अशोक नगर से नोएडा एयरपोर्ट और गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड ट्रेनें चल सकती हैं. एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद से एयरपोर्ट वाले रूट को बेहतर बताया है. यमुना प्राधिकरण पहले रूट को प्राथमिकता दे रहा है. अब मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद रूट तय करेगा
रैपिड रेल के दो रूट
उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर यमुना प्राधिकरण ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) से रैपिड रेल की फिजबिलिटी रिपोर्ट बनवाई है. इससे पहले दिल्ली और नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल चलाने के लिए एनसीआरटीसी ने तीन विकल्प दिए थे. ये तीनों रूट गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक प्रस्तावित किए गए थे. यमुना प्राधिकरण ने इन रूटों असहमति जताते हुए दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक रूट की रिपोर्ट मांगी थी. अब एनसीआरटीसी ने अपनी फिजबिलिटी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें रैपिड रेल के लिए दो रूट बताए गए हैं. न्यू अशोक नगर वाले रूट में दूरी और स्टेशन कम हैं. एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद से एयरपोर्ट वाले रूट को बेहतर बताया है.
मेट्रो को खारिज करके रैपिड रेल पर जोर दिया
यमुना प्राधिकरण को फिजबिलिटी रिपोर्ट मिल गई है. अब प्राधिकरण मुख्य सचिव के साथ बैठक करके रूट तय करेंगे. दरअसल, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ही नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली को मेट्रो के जरिये जोड़ने के औद्योगि प्रस्ताव को खारिज किया गया था. इसकी लागत अधिक बताई गई थी. बैठक में तय किया गया था, कि दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड कंपनी रेल चलाई जाए. उम्मीद है दीवाली के बाद इसको लेकर शासन में बैठक होगी.
न्यू अशोक नगर से नोएडा एयरपोर्ट
एनसीआरटीसी ने न्यू अशोक नगर से नोएडा एयरपोर्ट के लिए सीधे रैपिड रेल ठीक नहीं बताया है. इस रूट पर कम यात्री मिलेंगे, जो परियोजना के लिए ठीक नहीं होगा. एनसीआरटीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि न्यू अशोक नगर से नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट तक का ट्रैक सवारियों को आकर्षित नहीं कर सकता है.
Watch: टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर