उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के मामले, मेरठ से सामने आए 4 नए केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand821439

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के मामले, मेरठ से सामने आए 4 नए केस

नए कोरोना वायरस स्ट्रेन का पहला केस मेरठ से ही सामने आया था.

सांकेतिक तस्वीर

शोएब रजा/ मेरठ: एक ओर देश-प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ड्राई रन चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में 4 लोग नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं. अकेले मेरठ में अब कुल पांच मामले हो गए हैं. वहीं, एक केस नोएडा से भी सामने आ चुका है.

New Coronavirus Strain: क्या है नया कोरोना स्ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

सबसे पहला केस मेरठ से आया था सामने
नए कोरोना वायरस स्ट्रेन का पहला केस मेरठ से ही सामने आया था. कुछ दिनों पहले लंदन से लौटकर आई 2 साल की बच्ची कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी. दिल्ली से कराई गई जांच के बाद नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की पुष्टि हुई. बच्ची के केस के बाद से कई लोगों की टेस्ट किए गए है. इसके बाद 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे. इसमें से 4 लोगों में नए स्ट्रेन में मौजूदगी मिली है. जबकि 3 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

New Coronavirus Strain: नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की UP में एंट्री, बच्ची मिली पॉजिटिव

क्या है नया कोरोना वायरस स्ट्रेन
हर जीवित प्राणियों की तरह वायरस में भी लगातार बदलाव होता रहता है. SARS-CoV-2 यानी कोरोना वायरस,  प्रोटीन अमीनो एसिड्स के खास सीक्वेंस से बनते हैं. जैसे ही इस सीक्वेंस में बदलाव होता है, वायरस के आकार और व्यवहार में बदलाव हो जाता है. साथ ही में इंसानों को इंफेक्ट करने वाले स्पाइक प्रोटीन का व्यवहार भी बदल जाता है. ऐसे में नए स्ट्रेन में वायरस का व्यवहार बदल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में जो वायरस मिला है, वह पहले के मुकाबले लगभग 70 फीसदी अधिक तेजी से फैल सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news