Allahabad High Court Recruitment 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडवोकेट के पदों पर भर्ती शुरू, मिलेगी 1.94 लाख तक सैलरी
Allahabad High Court Recruitment 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडवोकेट के कुल 83 पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार www.allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे देखें भर्ती से जुड़ी डिटेल.
Allahabad High Court Recruitment 2024: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडवोकेट के पदों पर भर्ती निकली है. इसके तहत 83 रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जनवरी 2024 से हो रही है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2024 है.
Allahabad High Court Recruitment 2024: पदों की डिटेल
इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती के जरिए कुल 83 पदों को भरा जाएगा. इसमें से 22 पद ओबीसी वर्ग के लिए, 17 पद अनुसूचित जाति के लिए, 8 पद EWS के लिए आरक्षित हैं, जबकि 35 पद अनारक्षित हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.
यह भी पढ़ें- UP Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती आवेदन की डेट क्या बढ़ेगी? आयु छूट पर अदालती केस के बीच बढ़े आसार
Allahabad High Court Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन करने के वाले सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवार को 1400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपये एग्जाम फीस है. यूपी के दिव्यांग अभ्यर्थियों (ओबीसी, सामान्य और EWS) के लिए 750 रुपये और एसी और एसटी दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपए एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा. राज्य के बाहर के रहने वाले उम्मीदवारों को 1400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
Allahabad High Court Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही एडवोकेट के रूप में कम से कम सात साल प्रैक्टिस का अनुभव होना अनिवार्य है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडवोकेट भर्ती के लिए पे स्केल 144840-194660 के अनुसार सैलरी मिलेगी. आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. यहां पद, शैक्षिक योग्यता और आवेदन संबंधी विस्तृत डिटेल दी गई है.
यह भी पढ़ें- IAF Recruitment 2024: 17 जनवरी से शुरू होगी अग्निवीर वायु भर्ती, 12वीं पास के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें