CBI Safai Karamchari Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जून से फिर शुरू होने जा रहे है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
Trending Photos
CBI Safai Karamchari Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जून से फिर शुरू होने जा रहे है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. अप्लाई करने और एग्जाम फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 27 जून है. जो कैंडिडेट अप्लाई कर चुके हैं, उनको दोबारा अप्लाई करने की जरूरत नहीं है.
कहां कितने पद
बैक के नोटिफिकेशन के मुताबिक महाराष्ट्र में 118, गुजरात 76, उत्तर प्रदेश में 78, राजस्थान 55, दिल्ली में 21, ओडिशा में 2, छत्तीसगढ़ में 20 पद, बिहार में 76 पद, मध्य प्रदेश 24 पदों पर भर्ती होगी. कुल 484 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें.
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है. स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. इससे ज्यादा योग्यता को वरीयता नहीं दी जाएगी.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुवर्ग में छूट मिलेगी.
एग्जाम फीस
उम्मीदवार को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए यह 175 रुपये है.
ऐसे करें अप्लाई
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं.
- इसके बाद करियर लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को सफाई कर्मचारी पद भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- यहां विस्तृत अधिसूचना देखें.
- आवेदन करने का लिंक विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा.
- लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.