CTET Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा कल यानी 7 जुलाई को देशभर में आयोजित की जाएगी. इससे दो दिन पहले सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया था. ऐसे में अगर आपभी परीक्षा देने जा रहे हैं तो जा लें क्‍या-क्‍या साथ ले जा सकते हैं?.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा में क्‍या ले जाएं साथ? 
आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. पहली पाली में पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक शिक्षण पात्रता के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि पेपर के समय आप परीक्षा केंद्र के अंदर कुछ भी साथ नहीं ले जा सकते हैं. सबकुछ परीक्षा केंद्र में उपलब्‍ध कराया जाएगा. अभ्‍यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक आईडी प्रूफ ले जा सकेंगे. 


दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा 
दोनों पेपर 1 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, पेपर 2 की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. दोनों प्रश्‍नपत्र में 150 बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जाएंगे. सही जवाब के लिए अभ्‍यर्थियों को एक अंक मिलेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा. यहां सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक देखें. इसके बाद सीटीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. लॉगिन संबंधी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. सीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. 


किस शहर में होगी परीक्षा 
बता दें कि इससे पहले सीबीएससी ने एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्‍लिप जारी कर दिया था. इसमें अभ्‍यर्थियों के परीक्षा सेंटर किस शहर में जाएगा, उसकी जानकारी दी गई थी. अब अभ्‍यर्थियों को ए‍डमिट कार्ड का इंतजार है. एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्‍यर्थी अपने परीक्षा सेंटरों की ओर रवाना होने लगेंगे.