CUET UG 2023 Result: कब जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट? जानिए कैसे चेक कर पाएंगे स्कोरकार्ड
CUET UG 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2023) परीक्षा का परिणाम कब जारी किया जाएगा, इसका इंतजार लाखों उम्मीदवार कर सकते हैं. जानिए रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख और स्कोरकार्ड देखने का तरीका.
CUET UG 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2023) परीक्षा के संपन्न होने के बाद अब छात्र-छात्राओं की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं. अब तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CUET UG 2023 परिणाम की घोषणा 2 जुलाई को हो सकती है.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. उम्मीवार इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें. बता दें कि इसकी जरूरत प्रवेश प्रक्रिया के दौरान होती है. यह रिजल्ट जारी होने के 90 दिनों तक उपलब्ध रहेगा. एनटीए के स्कोरकार्ड के आधार पर ही यूनिवर्सिटी अपनी मेरिट लिस्ट जारी करेंगी.
14 लाख से ज्यादा ने दी थी परीक्षा
बता दें कि इस साल CUET UG 2023 के लिए 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया था. जबकि रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 16 लाख के करीब थी. परीक्षा में करीब 13 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा का आयोजन चरणबद्ध तरीके से कराया था. 21 जून से 23 जून के बीच आखिरी चरण की परीक्षा में 36,242 उम्मीदवार शामिल हुए थे. बता दें कि साल 2022 में कुल 12.5 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
ऐसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड
- उम्मीदवार को CUET 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CUET की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.
- इसके बाद स्कोरकार्ड चेक करने के लिए CUET UG परिणाम वाला लिंक को खोलें.
- अब यहां लॉग इन/ साइन इन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की डिटेल भरनी होगी.
- प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2023 परिणाम देख पाएंगे. साथ ही इसको डाउनलोड कर सकेंगे.
- भविष्य में जरूरत को लेकर स्कोरकार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख ले.