NVS Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में पढ़ाई की सोच रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. नवोदय विद्यायल समिति ने कक्षा 6 में एडमिशन के लिए नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं एनवीएस में कक्षा 6 के एडमिशन प्रक्रिया क्‍या है?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवोदय में एडमिशन शुरू 
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी 16 जुलाई से 16 सितंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि नवोदय विद्यालय हर साल कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए हर साल आवेदन मांगता है. लिख‍ित परीक्षा में मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन होता है. 


ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya gov in पर जाएं. होम पेज पर सबसे ऊपर जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा, उसे क्लिक करें. इसके बाद एनवीएस एडमिशन का पेज खुलेगा. यहां NVS Class 6 Registration Link क्लिक करें. मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्टर करें. अब लॉगिन डिटेल्स लेकर Login करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फोटो और सिग्नेचर सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें. फीस जमा करें. फॉर्म  सबमिट हो जाएगा. 


कौन कर सकता है आवेदन 
जो बच्चे 2023-24 में क्लास 5 फाइनल एग्जाम दे रहे हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिशन 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. वह छात्र अप्लाई कर सकते हैं जो 2011 की जनगणना के अनुसार अपने जिले के 10 हजार से कम आबादी वाले गांव या शहर में रहते हों. भारत सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग आरक्षण लागू होगा. 


यह भी पढ़ें : IFFCO Recruitment 2024: इफको में बंपर भर्ती, कर रखी है ये पढ़ाई तो फटाफट कर लें आवेदन