बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं और बैंक में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके काम की खबर है.
पंजाब नेशनल बैंक ने अप्रेंटिंस के पंदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जून 2024 से शुरू हो चुकी है.
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
पीएनबी आप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2024 है. आखिरी तारीख बीतने से पहले ही आवेदन कर लें.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट जिस रीजन के लिए अप्लाई कर रहा है, उस स्टेट, यूटी आदि की भाषा की जानकारी हो. लोकल लैंग्वेज पढ़ना, लिखना और बोलना जानता हो.
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का 20 से 28 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2700 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
जनरल कैटेगरी के लिए 944 रुपये, महिला कैंडिडेट्स, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 708 रुपये, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 472 रुपये शुल्क देना है. सैलरी एरिया के मुताबिक है. रूरल या सेमी-अर्बन एरिया के लिए सैलरी 10 हजार, अर्बन एरिया के लिए 12 हजार महीना और मेट्रो के लिए 15 हजार रुपये महीना सैलरी है.