Indian Railway Apprentice Recruitment 2023: पश्चिमी मध्य रेलवे में 3015 पदों पर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती होनी है. इसमें जेबीपी डिवीजन के 1164 पद, बीपीएल श्रेणी के 603 पद, कोटा डिवीजन के 853 पद, सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल के 170 पद, डब्ल्यूआरएस कोटा के 196 पद और मुख्यालय/जेबीपी के 29 पद शामिल हैं.
Trending Photos
Indian Railway Apprentice Recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) (पश्चिमी मध्य रेलवे) ने अप्रेंटिस के 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 15 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिमी मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr. Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तरीख 14 जनवरी 2024 है.
इन पदों पर होनी है भर्ती
पश्चिमी मध्य रेलवे में 3015 पदों पर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती होनी है. इसमें जेबीपी डिवीजन के 1164 पद, बीपीएल श्रेणी के 603 पद, कोटा डिवीजन के 853 पद, सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल के 170 पद, डब्ल्यूआरएस कोटा के 196 पद और मुख्यालय/जेबीपी के 29 पद शामिल हैं.
आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण डिटेल
इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2024 है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
Railway Recruitment 2023: आयु सीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु वर्ग में ओबीसी के लिए 3 साल और एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 साल छूट का प्रावधान है. आयु की गणना 11 जनवरी 2024 से की जाएगी.
Railway Recruitment 2023: पात्रता
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
Railway Recruitment 2023: एग्जाम फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मदीवार को 100 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है.
Railway Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. कैंडिडेट्स का चयन 10वीं और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. दोनों के लिए 50-50 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. यहां आवदेन संबंधी विस्तृत डिटेल आपको मिल जाएगी. नीचे ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक दिया गया है.