IAF Agniveer Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए भारतीय वायुसेना ने जारी किया अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन, जानिए आवेदन संबंधी डिटेल
IAF Agniveer Recruitment 2023: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर (अग्निवीरवायु) की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे इससे जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है. उ
IAF Agniveer Recruitment 2023: सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर (अग्निवीरवायु) की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीचे इससे जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है. उम्मदीवारों को सलाह है कि आवदेन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें, यहां आवेदन संबंधी अधिक जानकारी दी गई है.
कब से कर सकते हैं अप्लाई
बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हो रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
विज्ञान विषयों के लिए - उम्मीदवार का मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा अंग्रेजी विषय में 50 अंक होने चाहिए.
या फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
या फिजिक्स और गणित जैसे दो नॉन वोकेश्नल सब्जेक्ट के साथ दो वर्षीय वोकेशन कोर्स ( न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ).
साइंस के अलावा अन्य के लिए
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा अंग्रेजी विषय में 50 अंक होने चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 के बीच हुआ होना चाहिए.
एग्जाम फीस
आवेदक को 250 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान आप गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा.
मिलेगी इतनी सैलरी
सैलरी की बात करें तो चयनित युवाओं को पहले साल 30 हजार रुपये, दूसरे साल 33 हजार रुपये, तीसरे साल 36 हजार 500 और चौथे साल 40 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा भी कई सुविधाएं मिलेंगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.