SSC JE Recruitment 2023: बी.टेक और डिप्लोमा वालों के लिए जूनियर इंजीनियर के 1324 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
SSC JE Recruitment 2023: एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. उम्मीदवार 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है.
SSC JE Recruitment 2023: एसएससी की तैयारी कर युवाओं के लिए बढ़िया मौका है.कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 1324 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 16 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन को आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे.
पदों की डिटेल
इस भर्ती के तहत के तहत कुल 1324 पद भरे जाने हैं. इनमें से 613 पद अनारक्षित, 121 पद EWS के लिए, 288 पद ओबीसी, 96 पद एसटी और 206 पद एससी के लिए आरक्षित हैं. यह पद जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल$ मैकेनिकल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट के लिए हैं. विभिन्न संस्थानों के लिए पोस्ट के अनुसार शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा का निर्धारण किया गया है. जिसकी अधिक जानकारी आप नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
SSC JE Recruitment 2023: कब तक कर सकते हैं अप्लाई
बता दें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 16 अगस्त 2023 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहे आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ही स्वीकर किए जाएंगे. किसी अन्य मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही एग्जाम फीस का भुगतान करना भी अनिवार्य है. तभी आपका फॉर्म वैध माना जाएगा.
SSC JE Recruitment 2023: जरूरी शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा और कुछ पदों के लिए 2 साल का कार्य अनुभव होना होना चाहिए. इसकी अधिक जानकारी आप नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो पदवार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है. हालांकि अधिकतम आयु वर्ग में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट का भी प्रावधान है.
SSC JE Recruitment 2023: एग्जाम फीस
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार को 100 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी महिला, दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
SSC JE Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी. पेपर-1 (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) परीक्षा अक्टूबर में होना संभावित है. सफल होने वाले उम्मीदवारों को पेपर-2 देना होगा, जो डिस्क्रिप्टिव होगा. दोनों पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
नोटिफिकशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें