Teacher Recruitment in Uttarakhand: उत्‍तराखंड में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. उत्‍तराखंड की धामी सरकार सहायक अध्‍यापक के लिए भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से सहायक अध्‍यापक भर्ती के लिए नोटिफ‍िकेशन भी जारी कर दिया गया है. इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने पदों पर होगी भर्ती 
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 27 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. यूकेएसएसएससी ने जनजातीय कल्याण विभाग के तहत सहायक अध्यापक के 27 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें सहायक अध्यापक प्राइमरी के 15 पद और सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर के लिए 12 पद शामिल हैं. आयोग ने इस भर्ती में राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के अनुसार पदों का ब्योरा तो दिया है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया है कि यह आरक्षण हाईकोर्ट में दायर याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा. 


कब से कर सकेंगे आवेदन 
इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी 14 नवंबर से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर को रहेगी. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्‍क भुगतान करना होगा. वहीं, एससी और एसटी ईडब्‍ल्‍यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये शुल्क देना होगा. 


क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता? 
सहायक शिक्षक के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो साल का प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा, डीएलएड, बीटीसी अथवा 12वीं और चार साल की बीएलएड डिग्री होना चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के लिए यूटीईटी 01 या सीटीईटी 01 परीक्षा पास होना जरूरी है. 


एलटी पदों के लिए योग्‍यता 
वहीं, सहायक टीचर एलटी के पदों के लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या BCA डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LT डिप्लोमा या विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बीई, बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है. केंद्र सरकार द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर एलटी के लिए यूटीईटी 01 या सीटीईटी 01 परीक्षा पास होना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें : UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल एग्जाम में लड़कियां न करें ये गलतियां, 20 हजार सीटें हैं दांव पर


यह भी पढ़ें :  UP Police Bharti result 2024: पुलिस भर्ती फिटनेस टेस्ट में हो जाएंगे रिजेक्ट अगर की ये गलतियां, जानें टैटू और कौन सी चीजें प्रतिबंधित?