UP Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 2469 पदों पर भर्ती होनी है. सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. भर्ती परीक्षा कराने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. नोटिफिकेशन को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है.
Trending Photos
UP Police Sub Inspector Recruitment 2023 : यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 2469 पदों पर भर्ती होनी है. सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. भर्ती परीक्षा कराने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. दोनों भर्ती परीक्षाओं में करीब 50 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. दीपावली के पहले इसकी अधिस
परीक्षा एजेंसी का चयन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने परीक्षा एजेंसियों का चयन कर लिया है. सभी मानकों पर फिट बैठने के बाद एजेंसी के नाम पर मुहर लग दी गई. इसके बाद परीक्षा को लेकर नोटिफकेशन जारी कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर के बीच नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. सिपाही भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है.
इतने पदों पर होनी है भर्ती
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 20 से 25 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए 2469 पदों पर भर्ती होनी है. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन चुनौती भरा है. जबकि कांस्टेबल भर्ती के लिए बोर्ड ने 20 से 25 लाख उम्मीदवारों की संभावित संख्या की बात कही है.
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
यूपीपीआरपीबी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी. परीक्षा एजेंसी का काम होगा कि इसमें अभ्यर्थियों के आवेदन करने वाले सभी दस्तावेजों को और ऑनलाइन फार्म को चेक करें. आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तैयार करने के साथ ही वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित करनी होगी.
आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती को लेकर योग्यता 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है. प्रदेश के एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट भी दी जाएगी. वहीं, वेतनमान 9300 से 34800 व ग्रेड पे 4200 रहेगा.
WATCH G20 Summit Update: जी20 में कौन-कौन से देश से आए हैं मेहमान, देखें पूरी लिस्ट