UP Police Bharti 2023 :  यूपी पुलिस भर्ती (UP police Bharti) को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की ओर से जल्‍द ही नोटिफ‍िकेशन जारी हो सकता है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRPB) ने 50 हजार से ज्‍यादा पदों पर भर्ती के लिए कमर कस ली है. कांस्‍टेबल सहित यूपी पुलिस (UP Constable Bharti 2023) में होने वाली विभिन्‍न पदों पर सीधी भर्ती के लिए एक्‍सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्‍ट यानी EOI की मांग की गई थी. माना जा रहा है कि दीपावली छठ पूजा जैसे त्योहारों के बाद कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 के बाद आ सकता है नोटिफ‍िकेशन 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ‍िज‍िकल टेस्‍ट कराने के लिए विभिन्‍न संस्‍थाओं से EOI भेजने के लिए 16 अक्‍टूबर का समय दिया गया था. उम्‍मीद जताई जा रही है कि बोर्ड एजेंसी को शार्टलिस्‍ट करने के बाद 30 अक्‍टूबर के बाद कभी भी नोटिफ‍िकेशन जारी कर कर सकता है.



OTR भी लागू करेगा भर्ती बोर्ड 
यूपी पुलिस भर्ती (UP Police Bharti Kab Hogi) को लेकर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 30 अक्‍टूबर के बाद कभी भी बोर्ड द्वारा भर्ती को लेकर नोटिफ‍िकेशन जारी किया जा सकता है. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग और यूपी पीसीएस की तरह ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) भी लागू करेगा. 



इन पदों पर होनी है भर्ती (UP Police recuitment 2023) 
बता दें कि उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है. 52699 कांस्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड कई अहम बदलाव भी कर सकता है.  



शारीरिक योग्यता 
फ‍िजिकल टेस्‍ट पास करने के लिए पुरुष अभ्‍यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्‍मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. 


Navaratri: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, प्रयागराज के देवी मंदिर में ऐसे हुआ देवी का स्वागत