UP Police Constable Exam City Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त को होगा. ऐसे में अभ्यर्थी को सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार है.  सिपाही सीधी भर्ती की दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर आज (शुक्रवार) शाम 5 बजे अभ्यर्थियों को आवंटित होने वाले जिलों की सूचना जारी होगी. उम्मीदवार अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से वेबसाइट का अवलोकन करते रहने की अपील की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट 

सिपाही भर्ती की दोबारा परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिये यूपी पुलिस कांस्टेबल में 60244 पदों पर भर्तियां होनी है.


 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द
फरवरी महीने में आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करते हुए 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का भरोसा दिया था. अब यूपी पुलिस में रद्द हुई सिपाही भर्ती परीक्षा को दोबारा कराने की तैयारियां पूरी हैं. इस बार परीक्षा में कोई गडबड़ी न हो इसे लेकर कई लेयर्स में सुरक्षा इंतजामों को चेक किया गया है.


UP Rain Alert: सीतापुर से लखीमपुर खीरी तक जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों के लिए imd ने जारी किया बारिश का अलर्ट