UP Police Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण? रिजल्ट से पहले दूर कर लें कंफ्यूजन
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा या नहीं?. तो आइये जानते हैं 60244 पदों पर क्या है योगी सरकार की आरक्षण व्यवस्था.
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा कराए चार महीना हो गया है. अभ्यर्थी परीक्षा का रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. इसी महीने रिजल्ट आने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड की ओर से कुछ भी स्पष्ट तारीख नहीं घोषित की गई है. अभ्यर्थियों के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा या नहीं?. इसको लेकर संशय बना हुआ है.
दूर कर लें कंफ्यूजन
दरअसल, योगी सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया था. अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा के बाद से ही अभ्यर्थियों में यूपी पुलिस भर्ती को लेकर भी कंफ्यूजन बना है. अभ्यर्थी कंफ्यूजन में हैं कि क्या यह नया नियम वर्तमान में चल रही बहाली पर लागू होगा? अभ्यर्थियों को उन्हें डर है कि अगर इस भर्ती में अग्निवीरों को वेटज देने का प्रावधान लागू हुआ तो उनकी नौकरी पाने की संभावनाएं कम हो जाएंगी.
यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा या नहीं?
बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया गया था. वहीं, अग्निवीर भर्ती के पहले बैच की ज्वॉइनिंग ट्रेनिंग के बाद अगस्त 2023 में सेना में हुई. इस लिहाज से इस बैच के चार साल 2027 में जाकर पूरे होंगे, तब इन अग्निवीरों में से 75 फीसदी सैनिकों को वापस भेज दिया जाएगा. शेष 25 फीसदी को सेना में स्थायी नियुक्ति दे दी जाएगी. यही 75 फीसदी अग्निवीर को साल 2027 में अन्य भर्तियों में आरक्षण देने की बात कही गई.
अन्य भर्तियों में आरक्षण मिलने की संभावना
इस लिहाज से यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण मिलना संभव नहीं है. हालांकि, यूपी में होने वाली अन्य भर्तियों में इनके आरक्षण की व्यवस्था होगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा अगस्त महीने में पांच दिन आयोजित की गई थी. इसमें करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद फिजिकल टेस्ट कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें : UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती में महिलाओं की लंबी लाइन, जानें एक-एक सीट पर कितने दावेदार
यह भी पढ़ें : RO ARO Protest: प्रयागराज में पुलिस से भिड़े प्रतियोगी छात्र, प्रदर्शनकारियों ने सड़क की जाम तो लाठियों से खदेड़ा