RO ARO Protest: प्रयागराज में पुलिस से भिड़े प्रतियोगी छात्र, प्रदर्शनकारियों ने सड़क की जाम तो लाठियों से खदेड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2509251

RO ARO Protest: प्रयागराज में पुलिस से भिड़े प्रतियोगी छात्र, प्रदर्शनकारियों ने सड़क की जाम तो लाठियों से खदेड़ा

Student Protest in Prayagraj: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 और समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा दो दिन कराने का निर्णय लिया है. प्रतियोगी छात्र आयोग के इस फैसले के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. 

Student Protest in Prayagraj

Student Protest in Prayagraj: पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन कराने के फैसले के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का विरोध तेज हो गया है. आयोग के इस फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्र आज 11 नवंबर को प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग का घेराव किया. इस दौरान प्रतियोगी छात्रों और पुलिस से नोकझोंक हुई. इतना ही नहीं लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कराने रहे प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. हालांकि, प्रतियोगी छात्र अपनी मांगों को लेकर आयोग के बाहर अड़े हैं. लोक सेवा आयोग के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्‍त पुलिस बल को बुला लिया गया है. 

आयोग के फैसले को नियम विरुद्ध बताया 
बता दें कि पिछले दिनों उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया था. इसमें आयोग की ओर से इन परीक्षाओं के लिए दो दिन निर्धारित किए गए हैं. आयोग के इस फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मोर्चा खोल दिया. प्रतियोगी छात्र आयोग के द्वारा दो दिन में परीक्षा कराने के फैसले के साथ निर्मलाइजेशन और स्केलिंग व्यवस्था का भी विरोध कर रहे हैं. 

प्रतियोगी छात्रों की ये है मांग 
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा दो दिन परीक्षा कराने का फैसला नियम विरुद्ध है. नोटिफिकेशन में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि दो दिनों में परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे में पहले की तरह एक ही दिन परीक्षा आयोजित कराई जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर परीक्षा दो दिवसीय होती है तो उनके सामने कई विसंगतियां आ सकती हैं. प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है. प्रतियोगी छात्रों ने 11 नवंबर को आयोग घेराव कर रहे हैं. 

दूसरे जिले से भी पहुंच रहे प्रतियोगी छात्र 
इसको लेकर न केवल प्रयागराज बल्कि आसपास जिलों से अभ्‍यर्थी प्रयागराज पहुंचे हैं. बड़ी संख्‍या में प्रतियोगी छात्र आंदोलन करने पहुंचे हैं. इसको लेकर प्रयागराज पुलिस ने पर्याप्‍त पुलिस फोर्स बुला ली है. लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है. छात्रों को वहां तक नहीं पहुंचने देने की योजना बनाई गई थी. साथ ही शहर से बाहर ही छात्रों को रोकने की योजना थी. 

आरओ और एआरओ परीक्षा का शेड्यूल 
गौरतलब है कि आयोग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अब समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ पद के लिए 22 और 23 दिसंबर को दो दिन परीक्षा कराई जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. इसी तरह पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी. 

 

यह भी पढ़ें : UPPSC Exam: एक दिन में कराओ परीक्षा नहीं तो करेंगे आंदोलन... ढाई लाख अभ्यर्थी ने किया आयोग के घेराव का फैसला

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस परीक्षा के बाद RO-ARO ना बन जाए सरकार के लिए सिर दर्द, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Trending news