Dental Hygienist recruitment 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले डेंटल हाइजीनिस्ट के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन वैकेंसी से जुड़ी अपडेट ये है कि इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 30 जून से हो रहे हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2023 है. अंतिम तारीख के पहले जैसे कहा गया है उसी  फॉर्मेट में फॉर्म भर दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेंटल हाइजीनिस्ट के इन पद पर केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in. ये भी जान लें कि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2023 है.


कौन कर सकता है आवेदन
इन पद पर आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हेल्थ में डिप्लोमा हो. इसके साथ ही उसका स्टेट डेंटल काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में रजिस्टर (पंजीकृत) होना भी अनिवार्य है. जहां तक उम्र सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. साथ ही आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का पीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है. इसी के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा.


आवेदन शुल्क कितना है
इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 25 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी लेवल 6 के अनुरूप मिलेगी. जहां तक चयन की बात है तो सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा के विषय में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय में दी जाएगी. अधिक जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें.


WATCH Monsoon Health Tips: रहना है तंदरुस्त तो बरसात के मौसम में इन सब्जियों से करें परहेज