Uttarakhand Police Bharti 2024: उत्तराखंड पुलिस भर्ती में फॉर्म भरते समय कर दी ये गलती तो टूट जाएगा वर्दी पहनने का सपना, इन बातों का रखें ध्यान
Uttarakhand Police Constable Ka Form Kaise Bharen: उत्तराखंड की धामी सरकार ने कांस्टेबल भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है. आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. ऐसे में फॉर्म भरते समय कोई भी गलती करने से बचना चाहिए.
Uttarakhand Police Constable Ka Form Kaise Bharen: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. हालांकि, पंजीकरण करते समय किसी भी गलती पर फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है. तो आइये जानते हैं फॉर्म भरते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
29 नवंबर से पहले कर लें आवेदन
बता दें कि 8 नवंबर 2024 से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन शुरू हो गया है. उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसमें पुलिस कांस्टेबल सिविल के 1600 पद और पुलिस कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी के लिए 400 पदों पर शामिल हैं. उत्तराखंड पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.
ऐसे भरे फार्म
उत्तराखंड पुलिस भर्ती में आवेदन करते समय अगर इसमें थोड़ी सी भी गलती हुई तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है. आवेदन भरते समय ध्यान रखना चाहिए. अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. अब होमपेज पर कांस्टेबल भर्ती के लिंक पर जाएं. वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें. अब फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें. सही साइज में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें. अब आवेदन शुल्क सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें.
कितनी होनी चाहिए हाइट?
उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए. वहीं पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों की लंबाई 160 सेमी और एसटी वर्ग की 157 सेमी हाइट निर्धारित है. चयन के लिए 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप विद मल्टीपल चॉइस परीक्षा ली जाएगी. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस में 2000 पदों पर हो रही भर्ती, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई