उत्तराखंड पुलिस में 2000 पदों पर हो रही भर्ती, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2506422

उत्तराखंड पुलिस में 2000 पदों पर हो रही भर्ती, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई

UKSSSC: उत्तराखंड पुलिस सिपाही भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. आज से इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है.

police

uttarakhand police constable recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने उत्तराखंड जिला पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2024 है. इस भर्ती के तहत राज्य भर में कांस्टेबलों के 2000 पदों को भरा जाएगा.

कितनी है वैकेंसी

उत्तराखंड जिला पुलिस कांस्टेबल (पुरुष): 1600 पद

कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष): 400 पद

कौन कर सकते हैं रजिस्टर

उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया - चयन के लिए 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप विद मल्टीपल चॉइस परीक्षा ली जाएगी. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

रजिस्ट्रेशन फीस- अनारक्षित/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹300/- है, और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क ₹150/- है. फीस ऑनलाइन भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:
 

Trending news