मैनपुरी: थाने से सिर्फ 50 मीटर दूर भांजों ने दिनदहाड़े की मामा की हत्या, ईंट-पत्थरों से कूच दिया सिर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वसंत को सीएचसी कुरावली मे भर्ती कराया जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही वसंत ने दम तोड़ दिया.
मैनपुरी: मैनपुरी जिले में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में भांजे ने अपने ही मामा की जान ले ली. मामला कुरावली कस्बे का है. यहां के मोहल्ला कुवंरपुर निवासी वसंत का उसके बहनोई राजेश से 1 लाख रुपए के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत गुरुवार की दोपहर वसंत की मां शकुंतला ने थाने में की थी.
छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर, 2021 UP बोर्ड परीक्षा के लिए अब 30 सितंबर तक करें आवेदन
इस संबंध में पुलिस ने वसंत और राजेश दोनों को थाने बुलाया था. थाने से निकलकर वंसत जीटी रोड किनारे स्थित पूर्व चैयरमेन किशनलाल वर्मा की कोठी के पास पहुंचा था, तभी उसके दोनों भांजों शिवम और धर्मेन्द्र ने वसंत को घेर लिया और ईंट-पत्थरों से बेरहमी से उसका सर कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद शिवम और धर्मेंद्र मौके से फरार हो गए.
ICMR ने जारी किए देशव्यापी सीरो सर्वे के नतीजे, ग्रामीण भारत में संक्रमण की दर 69.4% पाई गई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वसंत को सीएचसी कुरावली मे भर्ती कराया जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही वसंत ने दम तोड़ दिया. एसपी मैनपुरी अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतक वसंत की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजदों में से चार को हिरासत में लिया है. फरार शिवम और धर्मेंद्र की तलाश की जा रही है.
WATCH LIVE TV