Noida: नोएडा में खूंखार पिटबुल डॉग का हमला, मासूम के चेहरे से पैरों तक 20 से ज्यादा घाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2252024

Noida: नोएडा में खूंखार पिटबुल डॉग का हमला, मासूम के चेहरे से पैरों तक 20 से ज्यादा घाव

Noida: सोरखा गाँव में एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया. जिसके बाद बच्चे के पिता उसे अस्पताल ले गए. 

Dog attack

नोएडा : नोएडा जिले में खूंखार कुत्ते के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोरखा गांव का है, जहां खूंखार पिटबुल डॉग ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. उसके शरीर पर 20 से ज्यादा घाव हैं

कुत्ते को रोकने की कोशिश 
कुछ दिन पहले 8 वर्षीय बच्चा पड़ोस में रहने वाली अपनी मामी के घर गया था. वहा से आने के बाद बच्चा अपने घर के गेट पर खड़ा हो गया. इसी दौरान मकान मालिक के बेटे के पालतू पिटबुल ने बच्चे पर हमला बोल दिया. बच्चा दर्द से चीख रहा था और कुत्ते को रोकने कि कोशिश कर रहा थी. किसी तरह कुत्ते से बच्चे को बचाया गया. 

हादसे से डरा बच्चा 
कुत्ते ने बच्चे के पैर, पेट और अन्य हिस्सों पर हमला किया जिसके बाद बच्चे के शरीर पर गहरे घाव आए. बच्चे के पिता ने बताया कि इस हादसे से बच्चा बहुत डर गया है. पिता ने ये भी बताया कि उसने कुत्ते के मालिक से बहुत बार कहा था कि वो कुत्ते के मुंह पर माउथ कवर लगाकर घुमाएं. कुत्ते के मालिक ने उसकी बात को हर बार अनसुना किया जिसकी लापरवाही से कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया.

Trending news