Noida News: नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद के बीच मेट्रो (Metro) चलाने की तैयारी जोरों पर है. डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने 5.017 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के लिए डीपीआर बनाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को सौंप दी है. तीसरे चरण में बनने वाले मेट्रो के इस कॉरिडोर के निर्माण पर 1873.31 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इस कॉरिडोर (Corridor) के पूरा होने के बाद गाजियाबाद और साहिबाबाद (Sahibabad) से नोएडा आना-जाना काफी आसान हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा-साहिबाबाद मेट्रो रूट पर बनेंगे पांच स्टेशन
नोएडा सेक्टर 62-से साहिबाबद तक मेट्रो दौड़ने की तैयारी  तेज़ हो गई है. पहले डीपीआर में नोएडा से साहिबाबाद के लिए चार स्टेशन प्रस्तावित थे जो अब पांच हो गये हैं. इस ट्रैक के  बनने से लाखों लोगों की आवाजाही मे सहूलियत मिलेंगी. आइए जानते है इस पूरी प्रोजेक्ट की जानकारी.


नमो भारत ट्रेन स्टेशन से जुडेगा साहिबाबाद मेट्रो
नोएडा से साहिबाबाद तक बनने वाले इन  पांच मेट्रो  स्टेशन के बाद गाजियाबाद की कनेक्टिविटी  सीधे नोएडा से होगी.  इससे लोगों के आवागमन में आसानी होगी और साथ ही साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन नमो भारत ट्रेन  स्टेशन से भी जुडे़गा. 


नोएडा सेक्टर 62-से सीआईएसएफ रोड हाते हुए सड़क के बीच पिलर्स बनाकर मेट्रो को कनावनी तक लाया जाएगा. इसके बाद वसुंधरा से रूट को इंदिरापुरम थाने की ओर मोड़ दिया जाएगा. यह कॅारिडोर साहिबाबाद गांव के सामने  लिंक रोड तक पहुंचेगा.  बता दें कि सड़क के एक तरफ आरआरटीएस का साहिबाबाद स्टेशन तो दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा. इस मेट्रो कॅारिडोर  में कुल निर्माण खर्चे 1873.31 करोड़ लगाये जायेंगे


ये है पांच स्टेशन 
वैभव खंड 
डीपीएस इंदिरापुरम 
शक्तिखंड 
वसुंधरा सेक्टर-7
साहिबाबाद