अंबिकेश्वर प्रताप पांडेय/गोंडा: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी करने वाले जमातियों को गोली मारे जाने की वकालत की है. बृजभूषण सिंह ने कहा है कि इसके लिए कानून में बदलाव किया जाना चाहिए. बीजेपी सांसद ने साफ किया कि डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ के साथ बदलूकी करना किसी लिहाज से सही नहीं है. इसलिए गोली मारने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए. बृजभूषण सिंह ने कोरोना फैलाने वाले जमातियों पर पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का आरोप भी लगाया. बता दें कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच गोंडा में दो पक्षों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत, 4 घायल


'देश को खतरे में डालने की कोशिश देशद्रोह से कम नहीं'
मीडिया से चर्चा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा जमातियों की हरकत बताती है कि ये किसी भी परिस्थिति में देश के कानून को नहीं मानेंगे. ये देश को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं, यह देशद्रोह से कम नहीं है. इनके लिए अधिकतम फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए. अगर ये नहीं मानते हैं तो इनके ऊपर गोली चलाने में भी कोई हर्ज नहीं है. इन पर गोली चलाकर इन्हें कंट्रोल करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: सपा सांसद को नहीं रास आई PM मोदी की घरों में रोशनी की अपील, दिया ये विवादित बयान