सपा सांसद को नहीं रास आई PM मोदी की घरों में रोशनी की अपील, दिया ये विवादित बयान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand662893

सपा सांसद को नहीं रास आई PM मोदी की घरों में रोशनी की अपील, दिया ये विवादित बयान

समाजवादी पार्टी सांसद ने कोरोना से जंग में केंद्र सरकार की कवायद पर सवाल उठाते हुए कहा कि सारा खेल जनता का धयान देश की समस्याओं से हटाने के लिए हो रहा है.

फाइल फोटो

दीप चंद्र जोशी/मुरादाबाद: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. 5 अप्रैल को पीएम मोदी की घरों में रोशनी की अपील पर सपा सांसद एसटी हसन ने तंज कसते हुए कहा ''प्रधानमंत्री मोदी किसी तांत्रिक के शिकंजे में फंसे हैं या फिर वो देश के लोगों को प्राथमिक स्कूल का बच्चा समझते हैं.''

ये भी पढ़ें: CM योगी की चेतावनी, 'अगर UP में हुई इंदौर जैसी कोई घटना, तो बख्शे नहीं जाएंगे बवाली'

एसटी हसन ने जमातियों की हरकत का किया समर्थन 
एक तरफ जहां कोरोना से जंग में देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, तो वहीं विपक्षी दल अभी भी राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. समाजवादी पार्टी सांसद ने कोरोना से जंग में केंद्र सरकार की कवायद पर सवाल उठाते हुए कहा कि सारा खेल जनता का धयान देश की समस्याओं से हटाने के लिए हो रहा है. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे तबलीगी जमातियों का समर्थन करते हुए सांसद एसटी हसन ने कहा कि मीडिया और सरकार देश में हिन्दू मुस्लिम कराना चाहती है. कोरोना के संदिग्ध जमातियों के देश के अलग-अलग कोने तक पहुंचने के लिए एसटी हसन ने सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ें: Covid 19 के संकट के बीच दारुल उलूम फिरंगी महल का फतवा, कोरोना को छिपाना नाजायज

  

Trending news