निर्भया के दोषियों के बाद अब शबनम को सूली पर चढ़ाएंगे पवन जल्लाद, कहा-बस बुलावे का है इंतजार
उन्होंने कहा कि प्रेम में अंधी होकर अपने ही पूरे परिवार की निर्ममता से हत्या करने वाली शबनम को समाज में जीने का कोई अधिकार नहीं है. जैसे ही फांसी की तारीख आएगी, वह फौरन मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे.
लखनऊ: आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी महिला को फांसी दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के बाद राष्ट्रपति ने भी शबनम की दया याचिका खारिज कर दी है. इसके बाद मथुरा स्थित फांसी घर में अमरोहा की शबनम को फांसी पर लटकाया जाएगा. इसके लिए मथुरा जेल में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इस बीच पवन जल्लाद शबनम को सात हत्याओं की सजा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्हें इंतजार है तो बस बुलावे और तारीख का. बता दें कि अभी फांसी देने की तारीख तय नहीं है.
आजाद भारत की पहली महिला जिसे होगी फांसी, प्यार की खातिर काट दिया था 7 परिजनों का गला
फांसीघर का दौरा कर चुके पवन
पवन मेरठ के रहने वाले हैं. अब वह अमरोहा की शबनम को फांसी देने का इंतजार कर रहे है. पवन जल्लाद मथुरा के फांसीघर का दौरा भी कर चुके हैं. वहां की कमियों की जानकारी अधिकारियों को दे दी है. ताकि उसे समय से ठीक कराया जा सके. आपको बता दें कि शबनम को फांसी देने के लिए बिहार की बक्सर जेल से रस्सी मंगवाई गई है.
शबनम को समाज में जीने का नहीं है हक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन का मानना है कि क्राइम करने वाला पुरुष हो या महिला वो उनकी नजर में अपराधी ही रहेगा, क्योंकि क्राइम तो क्राइम ही है. उन्होंने कहा कि प्रेम में अंधी होकर अपने ही पूरे परिवार की निर्ममता से हत्या करने वाली शबनम को समाज में जीने का कोई अधिकार नहीं है. जैसे ही फांसी की तारीख आएगी और उन्हें बुलाया जाता है, तो वह फौरन मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे.
Aadhaar Card Alert: यूपी में नहीं बनवा पाएंगे नये आधार कार्ड, जानिए- कब तक है रोक
निर्भया के दोषियों को लटकाया था फांसी पर
21 मई को सुबह चार बजे पवन जल्लाद ने ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी पर लटकाया था. गौरतलब है कि पवन के नाम अब तक चार फांसी देने का रिकॉर्ड है. उनकी कई पीढ़ियां इस पुश्तैनी काम को करती रही हैं.
Viral Video: फौजी की बंदूक देख जोर-जोर से रोने लगा बच्चा, कहा- मुझे ये Gun चाहिए
क्यों मिल रही है शबनम को फांसी की सजा?
यूपी के अमरोहा डिस्ट्रिक्ट के बावनखेड़ी गांव में 15 अप्रैल, 2008 को शबनम ने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर परिवार के सात लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. मरने वालों में शबनम के मां-बाप, शबनम के दो भाई, शबनम की एक भाभी, शबनम की एक मौसी की बेटी और शबनम का एक भतीजा यानी एक बच्चा भी शामिल था.
Viral Video: टायर के अंदर बैठकर बच्चे ने किया ऐसा स्टंट, देखकर दांतो तले उंगली दबा लेंगे आप
WATCH LIVE TV