31 मार्च से पहले जमा कर लें इलेक्ट्रिसिटी बिल! वरना हो जाएगी घरों की बत्ती गुल
होली के त्योहार के बाद बिजली विभाग सख्त हो गया है. चुनाव के चलते इस अभियान को शुरू नहीं किया गया था. बता दें, यह अभियान सोमवार से शुरू होकर 31 मार्च 2022 तक चलाया जाएगा. इसके लिए बिजली विभाग की टीम ने तैयारी कर ली है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली बिल बकाया होने को लेकर बिजली विभाग की टीम एक्टिव हो गई है. सोमवार से राज्य के सभी जिलों में 'बिजली काटों अभियान' शुरू किया जाएगा. इस अभियान में 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया होने वाले लोगों का कनेक्शन काट दिया जाएगा.
UP Board: योगी सरकार ने की नकल पर नकेल कसने की तैयारी, पहली बार बोर्ड की तरफ से तैनात किए इनविजीलेटर
31 मार्च तक चलेगा अभियान
होली के त्योहार के बाद बिजली विभाग सख्त हो गया है. चुनाव के चलते इस अभियान को शुरू नहीं किया गया था. बता दें, यह अभियान सोमवार से शुरू होकर 31 मार्च 2022 तक चलाया जाएगा. इसके लिए बिजली विभाग की टीम ने तैयारी कर ली है. तमाम जिलों में बकाएदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है.
Video: 'होरी खेले रघुवीरा' गाने पर लड़कों ने मचाया धमाल, म्युजिक की बीट पर ऐसे चला रहे पैर
फटाफट कर लें बिजली बिल जमा
ऐसे में जिन्होंने अभी तक अपना बिजली बिल नहीं भरा है. उन्हें जल्द से जल्द से जमा कर लेना चाहिए. ऐसा नहीं करने से आपके कनेक्शन काट दिए जाएंगे. साथ ही आपको एक्सट्रा चार्ज भी देना पड़ेगा.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं गृहकर जमा
इसके साथ ही आपको ये भी जान लेना चाहिए कि अगर आपने अभी तक गृहकर जमा नहीं किया, तो आपको इसके लिए भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. बता दें, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 1 लाख से अधिक बकाएदारों ने गृहकर जमा नहीं किया है. ऐसे में इन सभी लोगों को टैक्स के साथ 12% का ब्याज 10 दिनों के अंदर जमा करना होगा. बकाएदार गृहकर ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं. साथ ही बकाएदार 31 मार्च को शाम 5 बजे तक काउंटर से भी टैक्स जमा कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV