खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहन लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हुई कमेंट्री, भोपाल में हुआ अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2590342

खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहन लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हुई कमेंट्री, भोपाल में हुआ अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट


madhya pradesh news-भोपाल में सोमवार को अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें खिलाड़ियों ने क्रिकेट की जर्सी की जगह धोती-कुर्ता पहन रखा था. 

 

 खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहन लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हुई कमेंट्री, भोपाल में हुआ अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट

mp news-मध्यप्रदेश के भोपाल में खास और अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया, जहां संस्कृत और संस्कृति का मिक्चर देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में खास बात ये है कि सबकुछ संस्कृत होता है. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने लोअर-टीशर्ट ने बल्कि धोती-कुर्ता पहनते है, कमेंट्री भी संस्कृत में होती है. आमजन में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए परशुराम कल्याण बोर्ड द्वारा महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट कराया जा रहा है. 

इसमें संस्कृत, वेदपाठी और कर्मकांडी ब्राम्हणों की टीमें मैदान में उतरी हैं

कमेंट्री में हुआ संस्कृत का इस्तेमाल
भोपाल के शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल मैदान पर खेले गए मैच का नजारा हुई बिल्कुल अनोखा था. इस क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने जर्सी की जगह धोती-कुर्ता पहन रखा और कमेंट्री हिंदी-इंग्लिश में नहीं बल्कि संस्कृत में हो रही थी. मैदान पर ऐसा नजारा था जैसे की कोई यज्ञशाला हो. हर खिलाड़ी ने माथे पर त्रिपुंड और तिलक लगाए हुए था.  गले में रुद्राक्ष की माला पहने हर खिलाड़ी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. पिच पर रन लेने के दौरान भी सिर्फ संस्कृत का इस्तेमाल हो रहा था. 

19 टीमों ने लिया हिस्सा
सोमवार 6 जनवरी से महर्षि मैत्री मैच श्रृंखला-5 की शुरुआत हुई. आचार्य वेणीप्रसाद वरिष्ठ ने बताया कि महर्षि मैत्री समिति ने यह आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भी गेंद का खेल खेलते थे. सदियों ने से हमारे यहां क्रिकेट जैसी खेल परंपरा चली आ रही है. यह सांस्कृतिक और पारंपरिक खेल है. पिछले 5 सालों से यह आयोजन हो रहा है. इस साल इस टूर्नामेंट में पूरे मध्यप्रदेश से 19 टीमों ने हिस्सा लिया है. 

आचार्यों के बीच मुकाबला
भोपाल में लगातार 5 सालों से इस खास टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट में धोती-कुर्ता में कर्मकांडी ब्राह्मण मैच खेल रहे हैं. पहला मैच आचार्य पाणीगृही चतुर्वेदी संस्कृत वैद पाठशाला और लक्ष्मीनारायण वैद्य विद्यालय के बच्चों के बीच हुआ, जिसमें आचार्य पाणीगृही चतुर्वेदी संस्कृत वैद पाठशाला की टीम ने जीत हासिल की. टूर्नामेंट का फाइनल 9 जनवरी को खेला जाएगा. 

Trending news