PCS J Result 2022 : उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS)ने  बुधवार को पीसीएस जे 2022 (PCS J 2022) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें 302 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. लोक सेवा आयोग ने साक्षात्‍कार के 48 घंटे के अंदर पीसीएस जे 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. टॉप 20 की सूची में 15 महिलाएं हैं. कुल 302 चयनित अभ्‍यर्थियों में 165 महिलाएं शामिल हैं, जो रिजल्ट का 55 फीसदी है. चयनित अभ्यर्थियों में यूपी के 60 जिलों का प्रतिनिधित्व है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉपर में लड़कियां छाईं 
पीसीएस जे 2022 की परीक्षा में कानपुर की निशी गुप्ता ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. जबकि प्रयागराज के शिशिर यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरा स्थान कासगंज की रश्मि सिंह का रहा. चौथे स्थान पर जौनपुर की स्नेहिल कुंवर सिंह, पांचवें स्थान पर सुल्तानपुर की जान्हवी वर्मा, छठवें स्थान पर लखनऊ की हर्षिता सिंह, सातवें स्थान पर आजमगढ़ के हाजिक हुसैन अंसारी, आठवां स्थान अलीगढ़ की रवीना, नौवें स्‍थान पर लखीमपुर खीरी की शिवली मिश्रा रहीं. वहीं, बरेली के मोहम्मद युनूस ने दसवां स्थान प्राप्‍त किया है. 


यहां देखें चयनित अभ्‍यर्थियों की सूची