गाजियाबाद: कहा जाता है चोर भी अपना घर छोड़कर चोरी करता है, लेकिन गाजियाबाद में एक ठग ने अपनी ही बहन और उसके रिश्तेदारों को ठग लिया. जब पुलिस ने इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया, तब पता चला कि उसने रक्षा मंत्री और उनके बेटे पंकज सिंह की फर्जी ई-मेल आईडी भी बना रखी थी. इसी ई-मेल आईडी से उसने पीड़ितों को बेवकूफ बनाया और खुद मोटी रकम लेकर चंपत होने की फिराक में था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा 
आरोपी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और उनके बेटे के नाम पर नौकरी का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके बेटे पंकज सिंह के नाम से फर्जी ईमेल आईडी से वो लोगों को अप्वॉइंटमेंट लेटर भी भेजता था. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


बहन को ही ठग लिया 
बनारस के रहने वाले आरोपी ने जिस महिला को ठगा, वो उसकी बहन है. उसी की तहरीर पर आरोपी विशाल चतुर्वेदी निवासी मिसिर पोखरा थाना लख्सा, वाराणसी को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रिश्ते में उसकी बहन लगने वाली महिला का कहना है कि विशाल ने गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके रिश्तेदारों से मोटी रकम ऐंठी. उन्हें भी विशाल ने दोनों नेताओं की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर नौकरी का कंफर्मेशन मेल भी भेजा. नम्रता का आरोप है कि विशाल उनके करीब 26 लाख के गहने भी चोरी कर ले गया. 


UP में मध्यम वर्ग को लगने वाला है 'बिजली' का झटका, बड़े उपभोक्ताओं को राहत 


ठगी करके हो गया था फरार 
पुलिस विशाल की गिरफ्तारी के बाद अब जांच में जुटी है कि वो किसी फर्जीवाड़े के गिरोह से तो नहीं जुड़ा हुआ है? बहन के घर ठगी करने के बाद आरोपी पिता को हार्टअटैक का बहाना बनाकर भाग गया था, लेकिन पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया. 


WATCH LIVE TV