Petrol Diesel rate: चुनावी सीजन शुरू हो गया है. पिछले दिनों सरकार ने सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी. इसके बाद मोदी सरकार ने महिलाओं को तोहफा देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी लाई थी. सीएनजी और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम होने के बाद अब लोगों को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी लाने की आस है. माना जा रहा है कि सरकार इनके दाम घटाकर चुनावी तोहफा दे सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो वर्षों से कीमतों में बदलाव नहीं 
दरअसल, पिछले दिनों 6 महीने में दूसरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे. ऐसे में अब देश के आम लोगों को सस्ते पेट्रोल डीजल का इंतजार है. पिछले करीब दो साल से पेट्रोल डीजल के दाम फ्रीज हैं. अप्रैल 2022 से इनके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया. मई 2022 में पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती की गई थी. अब दो साल बाद चुनावी सीजन में इनके दामों में कटौती की आस है. 


कीमतों में कटौती पर क्‍या कहा? 
वहीं, इस बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी बयान सामने आया है. हरदीप सिंह ने शनिवार को कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को डीजल की बिक्री पर अंडर-रिकवरी जारी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना पर जवाब देते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती पर फैसला जियो पॉलिटिकल सिनेरियो और इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों की स्टेबिलिटी पर डिपेंड करेगा. 


बाहरी दुनिया की स्थिति स्थिर होने दें 
उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना कहूंगा कि बाहरी दुनिया की स्थिति स्थिर होने दें, तेल की कीमतें स्थिर होने दें, फिर इस पर विचार किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2021 के बाद से नवंबर 2021 और मई 2022 में उत्पाद शुल्क में कटौती के साथ दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. 


यह भी पढ़ें : वाराणसी के बाद अब इस शहर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम, जानें क्‍या खासियत होगी