महोबा जिले में चार वर्षीय मासूम खेत के एक खुले बोरवेल में खेलते-खेलते अचानक गिर गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने आनन-फानन में जेसीबी मशीनों के साथ मदद के लिए पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय प्रशासन के साथ NDRF और SDRF टीम की मदद ली जा रही है.
मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बुधौरा गांव का है. भगीरथ कुशवाहा का 4 वर्षीय बच्चा धर्मेंद्र उर्फ बाबू खेत में खेल रहा था. तभी खेत मे किए गए बोरवेल में जा गिरा. बोरवेल को सिर्फ प्लास्टिक से ढंका गया था.
बच्चे के बोरवेल में गिरते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. जेसीबी मशीनों से बोरवेल से 3 फिट दूर खुदाई की जा रही है.
खबर लिखे जाने तक 20 फीट गहरा गड्डा खोद जा चुका था. बच्चे की जान बचाने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी मौके पर बनी हुई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चा 25 फीट की गहराई में फंसा है.