Taj Mahal News: रात में भी होगा ताजमहल का दीदार, न्यू ईयर के पहले टूरिस्ट को मिलेगा बड़ा तोहफा
ताजमहल घूमने आगरा आ रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. आगरा घूमने आने वाले पर्यटक अब अपने साथ इससे जुड़ी यादें भी साथ ले जा सकेंगे. इसके लिए आगरा के सदर बाजार में ताज कार्निवाल पेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशी-विदेशी भी शिरकत करेंगे.
आगरा का ताजमहल
दरअसल, आगरा में ताजमहल घूमने आने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों को देखने वालों की संख्या बढ़ी है.
ताज कार्निवाल
आगरा के सदर बाजार में 13 से 22 दिसंबर तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशी-विदेशी सैलानियों का जमावड़ा लगेगा.
बेहतरीन अनुभव
यूपी सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हर पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव का एहसास कराने के लिए ताज कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है.
10 दिनों तक कार्यक्रम
10 दिनों तक चलने वाले ताज कार्निवाल में पर्यटक कला, शिल्प, संस्कृति और ऐतिहासिक इमारत का भ्रमण कर सकेंगे. खास बात यह है कि ताज कार्निवाल का दीदार रात में भी कर सकेंगे.
बेहतर कनेक्टिविटी
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि साल 2017 के बाद यूपी पर्यटन के क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है. राज्य सरकार की ओर से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है.
संवारेंगे पर्यटन स्थल
जयवीर सिंह ने बताया कि घरेलू पर्यटन के मामले में यूपी पहले स्थान पर है. विदेशी पर्यटकों के मामले में भी उत्तर प्रदेश में इजाफा हुआ है.
पर्यटन नीति में छूट
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अल्पज्ञात एवं ज्ञात पर्यटन स्थलों को नए सिरे से सजाया और संवारा जा रहा है. पर्यटन नीति में भी छूट की व्यवस्था की गई है.
यहां भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी
यही वजह है कि आगरा के अलावा काशी, मथुरा, प्रयागराज, अयोध्या में भी पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की गई है.
रात 10 बजे तक चलेगा कार्निवाल
पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा में 10 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पर्यटक सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आनंद ले सकेंगे.
खानपान और संगीत का मजा
पर्यटक को घूमने के अलावा खानपान, नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों को करीब से जानने और समझने का अवसर भी प्राप्त होगा.
पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़ेगा
उप्र पर्यटन विभाग के आगरा मंडल की क्षेत्रीय निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि रात में पर्यटकों के प्रवास के लिए ताज कार्निवाल फेस्ट आयोजित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.