यूपी के किस शहर में गणेश की सबसे ऊंची मूर्ति, विमान से भी आती है नजर
यूपी के संभल के चंदौसी में एशिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. यह करीब 145 फीट ऊंची है. गणेश जी के एक भक्त के 16 साल के प्रयासों के बाद यह निर्माण हो सका है.
इन्होंने करवाया निर्माण
दरअसल, प्रख्यात चिकित्सक रहे गिरिराज किशोर गुप्ता में भगवान गणेश में अटूट आस्था थी.
145 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा
16 साल के निरंतर निजी प्रयासों के बाद संभल में ही 145 फीट गणेश की प्रतिमा का निर्माण संभव हो सका.
एशिया की सबसे ऊंची प्रतिमा
नृत्य मुद्रा में भगवान गजानन की इस विराट प्रतिमा को एशिया में सबसे ऊंची प्रतिमा होने का दावा किया गया है.
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड
एशिया में भगवान गणेश की सबसे अधिक ऊंची प्रतिमा के तौर पर इसे गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराए जाने का दावा पेश किया गया है.
विराट प्रतिमा बनाने का सपना देखा
चंदौसी में भगवान गजानन की एशिया की सबसे ऊंची विराट प्रतिमा का सपना देखने वाले भगवान गजानन के भक्त गिरिराज किशोर का निधन हो गया है.
नृत्य मुद्रा में भगवान गणेश की प्रतिमा
गिरिराज किशोर गुप्ता के बेटे मनोज का दावा है कि भगवान गणेश की नृत्य मुद्रा में निर्मित यह प्रतिमा एशिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.
पर्यटन को बढ़ावा
उनका कहना है कि एशिया में किसी भी देश में गणपति की 145 फीट ऊंची प्रतिमा मौजूद नहीं है. इससे आध्यात्मिक पर्यटन को भी गति मिलेगी.
एक करोड़ का खर्च
मनोज गुप्ता ने बताया कि विशाल गणेश प्रतिमा के निर्माण पर एक करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च हो चुकी है.
एक पैर पर प्रतिमा
भगवान गणेश की विराट प्रतिमा के निर्माण के लिए किसी से भी आर्थिक सहयोग नहीं लिया गया है. इस विराट गणेश प्रतिमा की ख़ास बात यह है कि एक पैर पर टिकी हुई है.
25 फीट गहरा बेस
भगवान गजानन की विराट प्रतिमा को मजबूती देने के लिए जमीन में 25 फीट से अधिक गहराई पर मजबूत बेस बनाया गया है.
बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे
गणेश जी की इस प्रतिमा को देखने अभी से संभल और उसके आसपास के जनपदों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. इन चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.