Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर 100 किलो चंदन से बांके बिहारी की पूजा, सर्वांग दर्शन से मिलेगा सौभाग्य
पूरे देश में अक्षय तृतीया का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. लेकिन इस पर्व की धूम वृंदावन में अलग ही रहती है. इस दिन का ब्रजवासियों के बीच अलग ही उत्साह रहता है.
अक्षय तृतीया
पूरे देश में अक्षय तृतीया का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. लेकिन इस पर्व की धूम वृंदावन में अलग ही रहती है. इस दिन का ब्रजवासियों के बीच अलग ही उत्साह रहता है.
अक्षय तृतीया
इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी. यह वही शुभ दिन है जब ठाकुर जी (Banke Bihari Darshan) के पूर्ण दर्शन होते हैं.
बांके बिहारी
इस दिन बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने लायक होती है. ऐसी मान्यता है इस दिव्य दर्शन से भक्तों पर प्रभु की विशेष कृपा बरसती है.
शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई, शुक्रवार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन 11 मई सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर होगा. इसके अलावा अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 10 मई सुबह 5 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
हजारों श्रद्धालु
बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु वृंदावन आते हैं, लेकिन ठाकुर जी के पूर्ण दर्शन तो सिर्फ साल में एक बार ही होते हैं और वह शुभ दिन अक्षय तृतीया का है.
चरणों के दर्शन
अक्षय तृतीया के दिन बांके बिहारी के चरणों के दर्शन होते है. ये दिन बांके बिहारी के दर्शनों के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है.
100 किलो चंदन
इस साल अक्षय तृतीया के खास मौके पर बिहारी जी को 100 किलो चंदन से शीतलता प्रदान की जाएगी, जिसके लिए पहले से ही प्रबंध शुरू हो चुके हैं
चंदल का लेप
इसके लिए दक्षिण भारत के मलयागिरी से चंदन मंगवाया जाता है. साथ ही इसे कुछ दिन पहले ही घिसना शुरू कर दिया जाता है. इसके बाद इस चंदन को अक्षय तृतीया के दिन इसका लेप बिहारी जी को किया जाता है.