Bhadra Rajayoga: 24 जून 2023 को बुध का मिथुन राशि में गोचर से भद्र राजयोग बनने जा रहा है. यह जीवन में खुशहाली के अवसर पैदा करता है. इसमें मीन समेत तीन राशिधारकों की किस्मत खुल सकती है. आप भी पढ़े भद्र राजयोग के बारे में पूरी बात...
बुध के गोचर करने से मिथुन राशि में भद्र योग का निर्माण हो रहा है. इसे ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ योग माना गया है
भद्रक राजयोग के प्रभाव से जातक कार्य कौशल, लेखन, गणित, कारोबार और सलाहकर के क्षेत्र में सफल रहता है.
भद्रक योग की कुंडली का जातक बुद्धि, चतुराई और वाणी का धनी होता है.
कन्या राशि के जातकों के जीवन में पद और प्रतिष्ठा लेकर आएगा भद्र राजयोग.
धनु राशि के जातकों को भद्र राजयोग की वजह से बिजनेस टूर पर जाना पड़ सकता है. यह यात्रा आपके लिए कई मौके लेकर आएगी.
मिथुन राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन भद्र राजयोग से अच्छा होगा. इससे आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा.