Bijnor Bypass: बिजनौर में बनेगा हाईस्पीड बाईपास, मेरठ-मुजफ्फरनगर से लेकर मुरादाबाद को मिलेगी सौगात
बिजनौर को एक और बाईपास मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक, मध्य गंगा नहर पटरी पर दो लेन की सड़क बनने वाली है. ये बाईपास चांदपुर रोड और नूरपुर रोड पर लगने वाले जाम को शहर से बाहर निकालेगा.
Bijnor Bypass: यूपी के बिजनौर को एक और तोहफा मिलने वाला है. दरअसल, शहर को एक और बाईपास मिलने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मध्य गंगा नहर पटरी पर दो लेन की सड़क बनाई जाएगी. जिससे चांदपुर रोड और नूरपुर रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा.
बाईपास का प्रस्ताव
यह बाईपास जाम को बिजनौर शहर से बाहर निकालने का काम करेगा. इस बाईपास को बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करके भेजा गया है और जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
मध्य गंगा नहर फेज टू
जानकारी के मुताबिक, 10 साल पहले बिजनौर बैराज ने मध्य गंगा नहर फेज टू बनाया था. ये नहर मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर बैराज के पास से बिजनौर चांदपुर मार्ग पर विदुरकुटी के निकट जाकर निकलती है.
बाईपास बनाने का काम शुरू
11 किलोमीटर लंबी इस नहर की बाईं पटरी को बाईपास बनाने का काम अब शुरू हो गया है. जिस पर सात मीटर चौड़ी दो लेन सड़क बनाने की योजना है. इस सड़क कों बनाने के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है.
ट्रैफिक की समस्या
अब मुजफ्फरनगर से मुरादाबाद या चांदपुर जाने वालों को बिजनौर आने की जरूरत नहीं होगी. वह बाईपास बनने के बाद सीधे विदुरकुटी की ओर जा सकेंगे. इससे शहर की सड़क पर जाम कम होगा और वाहनों का बोझ कम होगा.
कहां से जुड़ेगा रोड?
यह प्रस्ताव तीसरी बार ट्रैफिक समस्याओं का हवाला देते हुए मंजूरी के लिए भेजा गया है. गाड़ियों को बैराज से नहर बाईपास होकर नूरपुर मुरादाबाद रोड पर ले जाना होगा, जो गंज से फतेहपुर होकर हल्दौर तक जाएगा.
हल्दौर रोड की चौड़ाई
दरअसल, हल्दौर से फतेहपुर के दारानगर गंज तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होगा. मौजूदा वक्त में गंज से हल्दौर रोड की चौड़ाई सिर्फ तीन मीटर है. इसकी व्यापकता का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है.
प्रस्ताव को मंजूरी की उम्मीद
15 किलोमीटर लंबी यह सड़क स्टेट हाईवे से दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. इस पर लगभग 35 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं. यह भी सड़क गंज से विदुरकुटी को सीधे जोड़ेगा. अबकी बार प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है.