उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार अचानक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके घर पहुंचे. करीब साढ़े चार साल में पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर गए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचे.
ऐसा पहली बार हुआ है कि सीएम डिप्टी सीएम के घर पहुंचे हों. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली है.
सीएम योगी का आवास राजधानी लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग पर स्थित है. वहीं, डिप्टी सीएम मौर्य एक आवास छोड़कर रहते हैं. लेकिन सीएम पहली बार उनके घर पहुंचे हैं.
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का एक कारण था केशव मौर्य के बेटे की शादी. इसके अलावा यह जानकारी भी मिली है कि केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर कोर कमेटी का का लंच था.
सीएम योगी आदित्यनाथ के अचानक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचने को लेकर कई तरह की अटकलबाजी शुरू हो गई है.
इस दौरान संघ के कृष्णगोपाल सहित भाजपा कोर कमेटी के सभी सदस्य मौर्य के घर पहुंचे थे. इसी क्रम में सीएम योगी भी वहां पहुंचे.
मंगलवार शाम ही बीएल संतोष सीएम योगी और मंत्रियों के भाजपा मुख्यालय में बैठेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी रहेंगे.