खुले जंगल में दिखेंगे चीता-टाइगर, यूपी में दिवाली बाद खुलेंगे टाइगर रिजर्व-नेशनल पार्क, 499 का टूर पैकेज

ईको टूरिज्म पर्यटन बोर्ड की ओर से नया सेशन शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. सैलानियों के लिए जिप्सी, हाथी और नेचर गाइड सब तैयार हैं.

सुबोध आनंद गार्ग्य Sun, 27 Oct 2024-4:41 pm,
1/10

ईको टूरिज्म का नया सेशन

यूपी के नामी ईको टूरिज्म स्थलों का नया सेशन इस बार 6 नवंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले यह 15 नवंबर से शुरू हुआ करता था.

2/10

आम लोगों में उत्साह

इस सेशन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. आपको बता दें कि यूपी के ईको पर्यटन स्थलों के प्रति न सिर्फ सैलानियों बल्कि आम लोगों का विशेष उत्साह है.

3/10

ये रहेंगे इंतजाम

इन जगहों पर घूमने के अलावा विजटर्स के लिए कई और दूसरे इंतजाम भी किए गए हैं. पैदल रास्ते के साथ झूले वगैरह भी लगाए गए हैं. 

4/10

ये हैं पर्यटन स्थल

आपको बता दें कि पर्यटन स्थलों में दुधवा टाइगर रिजर्व, कतर्निया वन्यजीव विहार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व ,रानीपुर टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, सोहेलवा वन्य जीव विहार, सोहगीबरवा वन्य जीव विहार, चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार, कैमूर वन्यजीव विहार, ओखला पक्षी विहार, नवाबगंज पक्षी विहार, रपड़ी इको टूरिज्म सेंटर फिरोजाबाद शामिल हैं.

5/10

पूरी है तैयारी

ईको टूरिज्म पर्यटन बोर्ड की ओर से नया सेशन शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. सैलानियों के लिए जिप्सी, हाथी और नेचर गाइड सब तैयार हैं.

6/10

स्कूली बच्चों के लिए पैकेज

इसी कड़ी में बोर्ड ने स्कूली छात्रों के लिए 499 रुपए का एक टूर पैकेज तैयार किया है.

7/10

पर्यटकों को होगी सुविधा

फिरोजाबाद के रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर को खास तौर पर पर्यटकों के लिए तैयार किया गया है. यहां कॉटेज, नेचर ट्रेल, बटरफ़्लाई पार्क, मोटरबोट की सवारी सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी.

8/10

उत्साहित हैं पर्यटक

पर्यटकों में कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, रानीपुर टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व को लेकर भी उत्साह है.

9/10

गाइड की स्पेशल ट्रेनिंग

इस बार नेचर गाइड्स को खास ट्रेनिंग दी गई है. गाइडों सैलानियों को कई जानकारियां देंगे.

10/10

साथ में रहेंगे गाइड

गाइडों द्वारा सैलानियों को सरीसृपों के साथ-साथ वन्यजीवों तथा बाघों के बारे में डिटेल में बताया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link