Bhilwara News: प्राचीन देवनारायण मंदिर में चोरों ने बोला धावा, डेढ़ लाख रुपये की नकदी लेकर हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2588469

Bhilwara News: प्राचीन देवनारायण मंदिर में चोरों ने बोला धावा, डेढ़ लाख रुपये की नकदी लेकर हुए फरार

Bhilwara News: शहर कोतवाली इलाके में बीती रात चोरों ने प्राचीन देवनारायण मंदिर पर धावा बोलकर डेढ़ लाख रुपये की नकदी, चांदी के जेवरात चुरा लिये. वारदात से पहले चोरों ने मंदिर के दरवाजे और वहां लगे सीसी टीवी कैमरे भी तोड़ दिये.

Bhilwara News: प्राचीन देवनारायण मंदिर में चोरों ने बोला धावा, डेढ़ लाख रुपये की नकदी लेकर हुए फरार

Bhilwara News: शहर कोतवाली इलाके में बीती रात चोरों ने प्राचीन देवनारायण मंदिर पर धावा बोलकर डेढ़ लाख रुपये की नकदी, चांदी के जेवरात चुरा लिये. वारदात से पहले चोरों ने मंदिर के दरवाजे और वहां लगे सीसी टीवी कैमरे भी तोड़ दिये.

वारदात को लेकर आस- पास के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पुजारी का कहना है कि चोरी की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को दे दी गई. वे चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई नकदी व जेवरात बरामद किये जायें.

मिली जानकारी के अनुसार, हरणी महादेव क्षेत्र में स्मृति वन के नजदीक देव डूंगरी स्थित भगवान देवनारायण का प्राचीन मंदिर स्थित है. इस मंदिर पर बीती रात चोर पहुंचे. चोरों ने मंदिर में लगे दरवाजे, दानपात्र और छह सीसी टीवी कैमरे तोड़ दिये और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. 

सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर गये पूजारी किसन लाल व चेतन मेघवंशी सहित ग्रामीणों को वारदात का पता चला. पुजारी चेतन मेघवंशी ने बताया कि मंदिर में सार-संभाल करने पर दानपात्र से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी, मंदिर में रखे चांदी के छत्र और आरती सहित अन्य जेवर, तेल व घी के टिन और शक्कर का कट्टे गायब मिले.

 उधर, चोरी की खबर सुनकर आस-पाच के लोग भी मौके पर पहुंच गये. इस बीच, चोरी की सूचना कोतवाली थाने में दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लिया. पुजारी चेतन मेघवंशी ने बताया कि वारदात से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं चोरी की रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Trending news