यूपी में भी है गोवा जैसा शानदार बीच, गर्मी में समंदर सी लहरों में मनाओ छुट्टी
छुट्टियों में अगर आप जंगल और बीच (Beach) घूमने के लिए गोवा जाना का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुकिये. यह सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन सच है अब गोवा जैसा मजा आपको यूपी में भी मिल सकता है.
चूका बीच (Chuka Beach)
दरअसल, यूपी के पीलीभीत जिले में प्रदेश का एकमात्र चूका बीच है, जो किसी समुद्री बीच के जैसा अनुभव और रोमांच देता है.
जंगलों के किनारे
वैसे तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है. लेकिन अगर यहां जंगलों के किनारे एक शानदार बीच भी है.
शारदा सागर डैम के किनारे
चूका बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीचोबीच शारदा सागर डैम के किनारे पर स्थित है.
ठहरने की सुविधा
यहां सैलानियों के ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध है. सैलानी यहां बनी थारू हट व ट्री हट में ठहर सकते हैं.
बुकिंग कहां करें
हट्स की बुकिंग निगम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही होती है.
भारतीय पर्यटकों के लिए किराया
अगर किराया की बात की जाए तो थारू हट, बैंबू व ट्री हट में एक रात ठहरने के लिए भारतीय पर्यटकों को 5500-9000 रुपये प्रति दो लोग व 5000-8000 रुपये एक आदमी के लिए देना होगा.
विदेशी पर्यटकों के लिए किराया
वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए यही किराया 16000 से 20000 रुपये और अकेले व्यक्ति के लिए 14000 से 18000 रुपये तय किए गए हैं.
यहां बुक करें
इसके लिए आपको Upecotourism.in पर बुकिंग करनी होगी.
कहां हैं
पीलीभीत का चूका बीच बरेली से लगभग एक घंटे की दूरी पर मौजूद है.
शांति का अहसास
यह बीच पीलीभीत के बाहरी इलाके में मौजूद है, इसलिए यहां बहुत शांति रहती है.
प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत
यह प्रकृति के काफी करीब है, इसलिए इस बीच को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है.
हरियाली ही हरियाली
चूका बीच के आसपास स्थित हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे.