मिर्जापुर जिले के चुनार शहर में लखनिया दरी झरना स्थित है. पहाड़ों के बीच स्थित इस झरने का शानदार नजारा देखते ही बनता है. मिर्जापुर ही नहीं इसके आसपास के जिलों के लोगों की यहां भीड़ उमड़ती है.
यूपी के सोनभद्र जिले का यह वाटरफाल रॉबर्ट्सगंज से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इसके आसापास के नजारे देखकर आपका यहां से लौटने का दिल नहीं करेगा. इसके आसपास भी मंदिर से लेकर घूमने की कई जगहें मौजूद हैं.
मिर्जापुर में ही एक और झरने का सुंदर नजारा सैलानियों को खूब भाता है. ब्रिटिश संग्राहक विंधाम के नाम पर इसका नाम पड़ा है. बनारस से यह विंधाम वाटरफाल की दूरी महज 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
लखियाना दरी चूनादरी झरने के नजदीक है. इसकी ऊंचाई लगभग 165 फीट है. यहां के खूबसूरत नजारे का दीदार करने इसके आसपास के जिलों के लोगों की यहां भीड़ उमड़ती है.
मिर्जापुर का सिद्धनाथ दरी झरना टूरिस्ट को खूब लुभाता है. यह राजगढ़ ब्लॉक के जौगढ़ गांव में स्थित है. इसके आसपास के नजारे पर्यटकों का मन मोह लेते हैं.
यूपी के खूबसूरत झरने में राजदरी-देवदरी झरने की गिनती होती है. चंदौली जिले में स्थित यह झरना चंद्रप्रभा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के करीब स्थित है. यहां का लुभावना दृश्य देखने लायक बनता है. इसकी ऊंचाई 65 मीटर है. यहां जाने के लिए कोई फीस नहीं लगती.
टॉडा फॉल की ऊंचाई 9 मीटर है. यह जगह सैलानियों को खूब लुभाती है. कैमरे में लोग यहां का खूबसूरत नजारे को कैद किए बिना नहीं रह पाते हैं. बनारस से यहां आने में 2 घंटे का समय लगता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.