Train Accident: भारत में पिछले एक साल के अंदर-अंदर अब तक 10 ट्रेन हादसे हो गए हैं. जहां लोगों को जान और माल को भारी नुकसान हुआ है. आज आपको बताते हैं कि भारत में हुए पिछले 10 ट्रेन हादसों के बारे में. देखें Photos.
चंडीगड़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ( 15904 ) चंडीगड़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का यूपी के गोंडा के पास पटरी से नीचे उतर गई. हादसे में ट्रेन की 4-5 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में खबर लिखे जाने तक 4 लोगों की मृत्यु होना की पुष्टी की जा चुकी है.
पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किमी दूर रंगपानी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) के बीच टक्कर होने से हादसा हुआ था. हादसे में दस लोगों के मरने और 60 लोगों के घायल होने की खबर आई थी.
झारखंड के जामताड़ा-करमाटांड़ में कालाझरिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम दो लोगों की कटकर मृत्यु हो गई थी.
उत्तर प्रदेश के इटावा के पास दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लगी थी.
दिल्ली में ग़ाज़ीपुर सिटी से आनंद विहार जाने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाहरी क्षेत्र में पटरी से उतर गई। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली.
29 अक्टूबर 2023 की शाम करीब 9:02 बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कोट्टावलसा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास विशाखापत्तनम-पलासा यात्री ट्रेन से टकराने के बाद एक चलती विशाखापत्तनम-रायगड़ा यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई थी. हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 50 लोग हादसे में घायल हुए थे.
11 अक्टूबर 2023 की रात करीब 9:50 बजे ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या जंक्शन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे. हादसे में चार लोगों की मौत के साथ 70 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आई थी.
26 सितंबर 2023 की रात मथुरा के शकूर बस्ती से चली लोकल ईएमयू ट्रेन पटरी से उतरकर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2ए पर चढ़ गई थी.
वलसाड रेलवे स्टेशन पार करते समय तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एसएफ एक्सप्रेस के ईओजी और बी1 कोच में आग लगी थी.
सुबह भारतीय समय अनुसार लगभग 5:15 बजे लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन में आग लगी थी. ट्रेन मदुरै जंक्शन के पास खड़ी थी. हादसे में नौ लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए थे.
मिजोरम में राजधानी आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर सैरांग के पास बैराबी-सैरांग लाइन पर कुरुंग नदी पर एक निर्माणाधीन रेलवे पुल नदी में गिरा था. हादसे में कम से कम 26 श्रमिकों की मौत हुई थी. हादसे के बाद चार सदस्यीय जांच समिति का गठन भी किया गया था.