ऋषिकेश से चारधाम यात्रा के लिए स्लीपर एसी बस का पैकेज है. इसमें यह दिन का पैकेज है. 18 साल से ऊपर युवाओं के लिए 18200 रुपये का पैकेज है. वहीं, बच्चों के लिए 17450 और बुजुर्ग के लिए 17100 रुपये का पैकेज है.
इस पैकेज में पहले दिन ऋषिकेश से यात्रा शुरू होकर रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम के बाद गौरीकुंड आदि घुमाने के बाद आपके केदारनाथ पहुंच जाएंगे. केदारनाथ और जोशीमठ दर्शन के बाद अगले दिन आप बदरीनाथ पहुंच जाएंगे.
हरिद्वार से भी चारधाम यात्रा के लिए पैकेज लिया जा सकता है. 6 दिन के इस पैकेज के लिए 18 साल से ऊपर वालों के लिए 19100, बच्चों के लिए 18350 और बुजुर्ग के लिए 18000 रुपये का है.
6 दिनों के इस पैकेज में आपकी यात्रा हरि की पौड़ी से शुरू होगी. हरि की पौड़ी, गौरीकुंड के बाद यात्रा केदारनाथ पहुंचे जाएगी. इसके बाद जोशीमण, बदरीनाथ का दर्शन कर सकेंगे.
इसके साथ अगर आप केदारनाथ, बदरीनाथ के साथ यमुनोत्री और गंगोत्री का दर्शन करना चाहते हैं तो 10 दिनों का पैकेज आपके लिए बेहतरीन होगा.
10 दिनों की यह यात्रा हरिद्वार से शुरू होगी. 18 साल से ऊपर वालों के लिए 28300, बच्चों के लिए 27100 और बुजुर्ग के लिए 26450 रुपये लगेंगे.
हरि की पौड़ी से यात्रा शुरू होकर यमुनोत्री, जानकीचट्टी, हरसिल, गंगोत्री और गुप्तकाशी के दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद वापसी में केदारनाथ, रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ धाम हुए कालेश्वर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे.
ऋषिकेश से भी 10 दिनों का पैकेज आपको मिलता है. ऋषिकेश से यात्रा के लिए 18 साल से ऊपर वालों के लिए 27400, बच्चों के लिए 26200 और बुजुर्ग के लिए 25500 रुपये का है.
ऋषिकेश से यह यात्रा शुरू होकर जानकीचट्टी, गंगोत्री, हरसिल, गुप्तकाशी, केदारनाथ, रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ हुए कालेश्वर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे.
रेलवे भी चारधाम यात्रा के लिए विशेष पैकेज दे रहा है. आईआरसीटीसी की तरफ से पेश किया गया यह टूर पैकेज पूरे 11 रातों और 12 दिनों का है.
इस पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी. इस टूर पैकेज की शुरुआत 12 जून से होगी. इसके सफर के दौरान आप हरिद्वार, बरकोट, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की सैर कर सकेंगे.
अगर आप इस टूर पैकेज को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके लिए आपको 62,220 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी.
यह कीमत ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए है. सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 1,01,450 रुपये और डबल ऑक्युपेंसी के लिए 68,450 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
इस काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.