Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2543611
photoDetails0hindi

हेलिकॉप्टर से दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे..जानें शादी के लिए उड़नखटोले की बुकिंग से उड़ान तक कितना खर्च

शादियों का सीजन चल रहा है. शादियों को खास बनाने के लिए हर कोई स्पेशल करना चाहता है. शादी के वेन्यू से लेकर अलग-अलग तरह की नई-नई चीजों को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है हेलिकॉप्टर से दुल्हन का आना.

बुकिंग आसान

1/11
बुकिंग आसान

हेलिकॉप्टर की बुकिंग करना कोई मुश्किल काम नहीं है. शादियों में कार की बुकिंग कराने जितना यह आसान है. आए जानते हैं इसकी बुकिंग कैसे करा सकते हैं और इसमें कितना खर्च आएगा.

 

कैसे बुक कराएं हेलिकॉप्टर?

2/11
कैसे बुक कराएं हेलिकॉप्टर?

हेलिकॉप्टर की बुकिंग आप ऑनलाइन भी कार सकते हैं. कई ट्रैवेल एजेंसी इसकी सर्विस उपलब्ध करा रही हैं. इसके लिए उनकी वेबसाइट पर आपको विजिट करना होगा.

 

एजेंट के जरिए

3/11
एजेंट के जरिए

इसके अलावा आपके शहरों में भी कई ऐसे एजेंट मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप हेलिकॉप्टर की बुकिंग करा सकते हैं.

 

कितना खर्च

4/11
कितना खर्च

हेलिकॉप्टर की बुकिंग का खर्च हेलिकॉप्टर कौन सा है और उसकी दूरी के आधार पर तय होता है. अलग-अलग सीट के हेलिकॉप्टर की बुकिंग होती हैं.

 

कितने लोगों की जगह

5/11
कितने लोगों की जगह

ज्यादातर हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा तीन और लोगों के बैठने की जगह होती है.इसके अलावा अलग-अलग सीट के हेलिकॉप्टर भी शामिल हैं.

 

बुकिंग

6/11
बुकिंग

हेलिकॉप्टर की बुकिंग के लिए हर घंटे के हिसाब से पैसा तय किया जाता है. ज्यादा दूरी होने पर इसका पैसा और भी बढ़ सकता है.

 

कितना समय

7/11
कितना समय

जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर की बुकिंग कम से कम दो घंटे के लिए की जाती है. इससे ज्यादा होने पर हर घंटे के हिसाब से एक्सट्रा पैसा देना होता है.

 

कितना तक खर्चा?

8/11
कितना तक खर्चा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेलिकॉप्टर की बुकिंग के लिए हेलिकॉप्टर एजेंसी दो घंटे की बुकिंग के साथ मिनिमम चार्ज लेती हैं. अनुमानित खर्च 2 से 2.5 लाख तक होता है. इसके बाद इस्तेमाल करने पर 50 से 60 हजार प्रति घंटे के हिसाब से पैसा बढ़ सकता है. इसके अलावा भी कई अन्य चार्ज जोड़े जा सकते हैं. ध्यान रहे हेलिकॉप्टर की बुकिंग का खर्च अनुमानित है. यह कम या ज्यादा भी हो सकती है.

 

तय करती होती है जगह

9/11
तय करती होती है जगह

हेलिकॉप्टर की बुकिंग के समय यह भी तय किया जाता है कि इसकी लैंडिंग कहा कराई जाएगी. इसी के आधार पर बुकिंग की जाती है.

 

लेनी होती है परमिशन

10/11
लेनी होती है परमिशन

हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए संबंधित जिलाधिकारी से परमिशन लेनी होती है. नियमों को थोड़ा सरल किया गयाहै जिससे इनकी लैंडिंग आसानी से कराई जा सके.

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.