सेना में मेजर की सैलरी और पॉवर डीएम से कम नहीं, वेतन-भत्ते के साथ मिलती है बंगला गाड़ी

भारतीय सेना में पद और रैंक को लेकर बहुत कन्‍फ्यूजन रहता है. बहुत कम ही लोग सेना में बड़े अफसरों को देख उनकी रैंक का अंदाजा लगा पाते हैं. सेना में रैंक के हिसाब से ही सैलरी और सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.

अमितेश पांडेय Oct 03, 2024, 19:47 PM IST
1/9

सम्‍मानजनक नौकरी

हर युवा का सपना होता है कि सेना में अधिकारी बने. सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके. सेना में मेजर का पद बेहद सम्‍मानजक पद होता है. 

2/9

वेतन और अलाउंस

सेना में मेजर रैंक के अफसर को अच्‍छी सैलरी और अलांउस की सुविधा मिलती है. तो आइये जानते हैं हर महीने कितनी सैलरी मिलती है. 

3/9

हर महीने सैलरी

सेना में मेजर को 6600 ग्रेड पे के तहत सैलती मिलती है. इसके मुताबिक, उनकी इनहैंड सैलरी लगभग एक लाख रुपये होती है. 

4/9

सीडीएस की परीक्षा

एनडीए या सीडीएस की परीक्षा पास करने के बाद ही कोई सेना में मेजर बनता है. मेजर को अच्‍छे वेतन के अलावा कई अन्‍य सुविधाएं भी मिलती हैं. 

5/9

वेतन के अलावा ये सुविधाएं

मेजर को वेतन के साथ स्वास्थ्य बीमा, आवास, परिवहन छूट, पीएफ और कई अन्य जैसे आकर्षक भत्ते भी दिए जाते हैं. इसके अलावा तय समय-सीमा में वेतन वृद्धि और पदोन्नति भी मिलती है. 

6/9

अतिरिक्‍त भत्‍ते

परिवहन भत्ता 3,600/ रुपये +DA 7200/रुपये, सैन्य सेवा वेतन 15,500/- रुपये (लेफ्टिनेंट पोस्ट से ब्रिगेडियर तक), 

 

7/9

आतंकवाद विरोधी भत्‍ता

आतंकवाद विरोधी भत्ता 6300/ रुपये, वर्दी भत्ता 20,000/ रुपये प्रति वर्ष, फील्ड क्षेत्र भत्ते 10,500/ रुपये, पैराशूट पे 1200/ रुपये.  

8/9

आजीवन पेंशन

हाई एल्टीट्यूड भत्ता 5300/ रुपये, सियाचिन 42,500/ रुपये प्रति माह, विशेष बल 9000/ रुपये प्रति माह, आजीवन पेंशन, 20 दिन का आकस्मिक अवकाश, 300 दिनों की जमा छुट्टी का पूरा वेतन और महंगाई भत्ता आदि. 

9/9

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link